img-fluid

शहर में सुबह तेज बारिश के साथ बरसे ओले

April 30, 2023

– एयरपोर्ट पर आधे घंटे में आधा इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड

– पहली बार हुई ओलावृष्टि, सुबह तेज आवाजें सुनकर चौंककर उठे लोग

इंदौर। शहर में पिछले कुछ दिनों से बिगड़े मौसम के बीच आज सुबह तेज बारिश के साथ ही पूर्वी क्षेत्र में ओले बरसे। यह देख लोग हैरान रह गए। दूसरी ओर एयरपोर्ट क्षेत्र में सुबह आधे घंटे में आधा इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने आज रात तक शहर में और बारिश की संभावना जताई है।


आज रविवार की छुट्टी होने के चलते लोग सुबह जल्दी उठने के बजाए आराम कर रहे थे, तभी शहर के पूर्वी क्षेत्र में लोग अचानक तेज आवाजें सुनकर चौंककर उठे। बाहर निकलकर देखा तो बड़े-बड़े ओले बरस रहे थे। शहर में इस मौसम में पहली बार ओलावृष्टि देखने को मिली है। सुबह विजय नगर से लेकर तुलसी नगर और निपानिया के बीच ओले देखने को मिले। दूसरी ओर विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर सुबह 0.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई। यह बारिश सुबह 7 से 7.30 के बीच दर्ज की गई। बारिश इतनी तेज थी कि लोगों को वाहन चलाने में परेशानी हुई। मौसम विभाग ने आज रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होने का अंदेशा जताया है। इससे तापमान में और गिरावट के आसार हैं।

1 इंच पर पहुंचा बारिश का आंकड़ा

आज सुबह आधा इंच से ज्यादा बारिश के बाद इस साल या मानसून खत्म होने के बाद से लागू नए सीजन में बारिश का कुल आंकड़ा 1 इंच पर पहुंच चुका है। इससे पहले भी कुछ दिनों हल्की बारिश हो चुकी है, लेकिन आज सुबह साल की सबसे ज्यादा और तेज बारिश दर्ज हुई। दूसरी ओर मध्य शहर में आधा इंच से थोड़ी कम 12 मिलीमीटर और कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर सिर्फ 2.2 मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड हुई। वैसे अप्रैल माह में बारिश के रिकार्ड की बात करें तो यह अब से 128 साल पहले 1895 में बना था। तब अप्रैल माह में सवा दो इंच बारिश हुई थी। इसी साल 16 अप्रैल को 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड भी दर्ज है जब 2 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड हुई थी।

दिन का तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम

शहर में बदले मौसम के कारण तापमान में लगातार गिरावट का दौर बना हुआ है। कल दिन का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 9 डिग्री और परसों की अपेक्षा 4 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। इस दौरान पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रिकार्ड की गई।

मुंबई से आए विमान को नहीं मिली उतरने के अनुमति

सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच बारिश इतनी तेज थी कि सुबह मुंबई से आए इंडिगो के विमान को तुरंत उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। इस विमान को हवा में ही चक्कर लगाने के लिए कहा गया। यह विमान महू की ओर चक्कर लगाने के बाद बारिश धीमी होने पर 7.40 बजे एयरपोर्ट पर उतरा।

Share:

मां बिलखते हुए बोली, छोटू को अब कौन दिलाएगा चॉकलेट

Sun Apr 30 , 2023
कल रात हुए हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद पसरा मातम, कार चालक गिरफ्तार इंदौर (Indore)। यशवंत निवास रोड सांई मंदिर (Yashwant Niwas Road Sai Mandir) के पास कल रात हुए एक हादसे में एक ही परिवार के एक मासूम सहित दो की मौत के बाद रोशनसिंह भंडारी मार्ग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved