• img-fluid

    लाइट हाउस प्रोजेक्ट में देरी, दिल्ली से आई टीम ने निर्माण एजेंसी पर पैनल्टी लगाने के दिए निर्देश

  • April 30, 2023

    अब नई समय सीमा 30 जून तक निर्धारित की
    इन्दौर।  भारत सरकार (Government of India) के ज्वाइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) और उनकी टीम ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का मटेरियल भी देखा और ठेकेदार के साथ-साथ अधिकारियों को निर्देश दिए। कुछ ब्लाक का काम 31 मार्च तक पूरा होना था, जिसकी देरी पर संबंधित फर्म पर पैनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए और 30 जून की समय सीमा निर्धारित की गई।


    कल ज्वाइंट सेक्रेटरी कुलदीप नारायणसिंह, डायरेक्टर आर.के. गौतम और अन्य अधिकारियों की टीमें इन्दौर (Indore) में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची थी। उन्होंने आवासीय प्रकोष्ठ गुलमर्ग परिसर (Gulmarg Campus) का निरीक्षण किया और तमाम कार्यों को देखा। लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते हुए संयुक्त सचिव ने 8 ब्लाकों की स्थिति देखी और निर्माण कर रही एजेंसी पर 31 मार्च तक समयावधि में काम पूरा नहीं करने पर पैनल्टी लगाने के निर्देश दिए और साथ ही 30 जून तक सारा कार्य पूरा करने का टारगेट दिया गया। अधिकारियों की टीम ने वहां सीमेंट से लेकर सरिये तक की स्थिति को देखा और वहां काम कर रही मजदूरों की टीम से भी पूछताछ की। प्रोजेक्ट के इंचार्ज महेश शर्मा के मुताबिक इसके बाद नगर निगम पहुंचने पर टीम को प्रजेन्टेशन के माध्मय से लाइट हाउस में हुए अब तक के कार्यों की जानकारी दी गई। बड़े पैमाने पर अलग-अलग ब्लाक में लोगों के लिए फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं और इनमें से कई फ्लैट लोगो को आवंटित भी किए जा चुके हैं।

    Share:

    अमेरिका एच-1बी वीजा पंजीकरण का आधुनिकीकरण करने को तैयार, पिछले दिनों मिली थी गड़बड़ियां

    Sun Apr 30 , 2023
    वाशिंगटन। अमेरिका में हर साल एच-1बी आवेदकों का सफलतापूर्वक चयन करने के लिए बनाई गई कंप्यूटरीकृत प्रणाली का दुरुपयोग किया गया है और धोखाधड़ी के प्रयासों में तेजी से वृद्धि हुई है। अमेरिका की एक संघीय एजेंसी ने कुछ कंपनियों द्वारा वीजा दुरुपयोग और धोखाधड़ी का पता लगाने के बाद एच-1बी पंजीकरण प्रक्रिया को आधुनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved