1. बृजभूषण सिंह के बढ़ी मुश्किलें, पहलवानों के यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज दो FIR
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष के खिलाफ महिला खिलाड़ियों की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एक नाबालिग पीड़िता (minor victim) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसके तहत यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि दूसरी प्राथमिकी शील भंग से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत वयस्क शिकायतकर्ताओं की शिकायतों की गहन जांच के लिए दर्ज की गई है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने दोनों केस की जांच शुरू कर दी है।
2. आंध्र प्रदेश में नौ स्कूली छात्रों ने की आत्महत्या, रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे के भीतर दी जान
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में नौ स्कूली छात्रों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। स्कूली छात्राओं द्वारा आत्महत्या की यह घटनाएं आंध्र प्रदेश के बोर्ड रिजल्ट (Andhra Pradesh Board) जारी होने के 48 घंटे के भीतर सामने आई हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षा में असफलता के खौफ में स्कूली छात्रों ने यह जानलेवा कदम उठाया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट परीक्षा के 11वीं और 12वीं के नतीजे बुधवार को जारी किए गए हैं। आंध प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में इस साल करीब 10 लाख छात्र शामिल हुए और कक्षा 11 में पास हुए छात्रों का प्रतिशत 61 फीसदी रहा तो वहीं 12वीं के छात्रों का पास प्रतिशत 72 फीसदी रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीकाकुलम जिले में एक 17 साल के युवक बी तरुण ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। तरुण इंटरमीडिएट के पहले साल का छात्र था और बुधवार को घोषित हुए रिजल्ट में फेल हो गया था। वहीं विशाखापत्तनम जिले के मलकापुरम पुलिस स्टेशन इलाके में रहने वाले एक 16 साल की लड़की ने भी आत्महत्या कर ली। वह भी इंटरमीडिएट के पहले साल में फेल हो गई थी। विशाखापत्तनम जिले में ही कंचारापालेम इलाके में एक 18 साल के युवक ने भी परीक्षा में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली। ऐसे ही राज्य के विभिन्न इलाकों से कई मामले सामने आए हैं।
3. CM शिवराज की ‘लाडली बहना योजना’ ने बनाया रिकॉर्ड, 1.2 करोड़ महिलाओं के मिले आवेदन
मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार की महात्वाकांक्षी ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Behna Yojana) ने इतिहास रच दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इस योजना के जरिए एक बार फिर सत्ता की चाबी हासिल करना चाहते हैं. वहीं, इस को लेकर रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं. सीएम शिवराज के मुताबिक इस योजना के जरिए अभी तक प्रदेश में 1,20,00,000 आवेदन आ चुके हैं. आजादी के बाद से संभवत: पहली योजना है जिसमें इतने कम दिनों में इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन किया है. सरकार की ओर से जारी यह योजना भी अपने आप में इतिहास रच रही है, जब आबादी के इतने बड़े हिस्से को सरकार आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रति आवेदक ₹1000 महीना देने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक 10 जून से महिलाओं के खाते में 1000 रुपये प्रति महीने आना शुरू हो जाएगा. जिसमें एमपी सरकार को हर साल 15 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले शुरू हो रही लाडली बहना योजना से शिवराज सरकार को काफी उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कई बार इस बात की घोषणा की है कि मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना महिलाओं का जीवन और दशा दिशा बदलने के लिए शुरू की जा रही है.
4. इंडोनेशिया में नौका डूबने से 11 लोगों की मौत, एक लापता
दिल्ली एलजी और प्रदेश सरकार (Delhi LG and State Govt.) के बीच एक बार फिर तकरार होने की संभावना बढ़ गई है. दिल्ली एलजी ने मीडिया रिपोर्टों (मुख्यमंत्री के आवास के नवीनीकरण के दौरान की गई कथित घोर अनियमितताओं पर) पर ध्यान दिया और मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, मुख्य सचिव को मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड को तुरंत सुरक्षित करने और सुरक्षात्मक हिरासत में लेने का निर्देश दिया. इसके अलावा इस पूरे मामले की रिपोर्ट 15 दिन में पेश करने का निर्देश दिया है. यह जानकारी एलजी कार्यालय की तरफ से दी गई है.
6. ‘यूक्रेनी शहरों पर रूसी मिसाइलों की बारिश, 5 बच्चों समेत 26 की मौत, कई घायल
रूस (Russia) ने शुक्रवार को तड़के यूक्रेन (ukraine) की राजधानी कीव तथा आसपास के क्षेत्रों में 20 से अधिक क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन दागे, जिसमें कम से कम 5 बच्चों सहित 26 लोगों की मौत हो गई. इनमें से अधिकतर लोगों की जान मध्य यूक्रेन में एक आवासीय इमारत पर हुए दो मिसाइल हमलों में गई. कीव शहर के प्रशासन के अनुसार, लगभग दो महीने में पहली बार राजधानी के चारों ओर हवाई हमलों को लेकर आगाह करने वाले ‘सायरन’ बजने लगे और यूक्रेन की वायु सेना ने कीव के ऊपर 11 क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन को रोका. उमान शहर में नौ मंजिला आवासीय इमारत पर हमला किया गया, जो कीव से लगभग 215 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है. राजधानी क्षेत्र के गवर्नर इहोर ताबुरेत्स के मुताबिक इस हमले में तीन बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के अनुसार, 17 लोग घायल हुए हैं और तीन बच्चों को मलबे से निकाला गया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन जगहों पर क्रूज मिसाइल दागी गईं जहां यूक्रेनी सैन्य रिजर्व इकाइयां युद्ध के मैदान में अपनी तैनाती से पहले ठहरी हुई थीं.
7. कांग्रेस ने मुझे अब तक 91 बार गाली दी, हर बार जनता ने सजा दी- PM मोदी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly elections) में अब केवल कुछ दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राज्य में फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को बीदर के हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार का मतलब डबल बेनिफिट बताया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने बीदर से उनके विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने पर खुशी जताई और बताया कि इस जगह का आशीर्वाद उन्हें तब भी मिला था जब वह पीएम बने थे. उन्होंने इस चुनाव को कर्नाटक को देश में नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव बताया और कहा कि इस बार बीजेपी सरकार फिर बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी.
8. गैंगस्टर एक्ट में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना
कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Notorious mafia don Mukhtar Ansari) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा सुनाई है. इसी के साथ अदालत ने उसे पांच लाख रुपये का जुर्माना भी किया है. यह मामला साल 2005 में हुए बीजेपी के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से संबंधित है. यह वारदात मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी पर अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के गैंग ने पहली बार इस वारदात में AK-47 का इस्तेमाल किया था. इस वारदात में कृष्णानंद राय को घेरकर चारों ओर से गोलीबारी की गई थी. इसमें विधायक का पूरा शरीर छलनी हो गया था. इस मामले में विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. यह सभी लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे.
9. अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगा
अडानी-हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg) मामले में सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से जांच पूरी करने के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगा है. कोर्ट ने कहा, कई जटिल पहलुओं की जांच होनी है. अमेरिका जैसे देश में भी इस तरह की जांच 9 महीने से लेकर 5 साल तक चलती है. इस मामले में 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केस की जांच के लिए एक विशेषज्ञ कमिटी (expert committee) बनाई थी. कमिटी से 2 महीने में रिपोर्ट (Report) देने के लिए कहा था. कोर्ट ने सेबी (Sebi) से कहा था कि वह भी अपनी जांच जारी रखे.
10. पहलवानों से मिलने पहुंचे केजरीवाल, बोले- दुर्व्यवहार करने वालों को हो फांसी
दिल्ली के जंतर-मंतर (Delhi’s Jantar Mantar) पर पहलवानों का धरना जारी है. पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस धरने को खिलाड़ियों के अलावा राजनीतिक पार्टियों (political parties) का भी समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) के बाद शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग छुट्टी लेकर आएं और पहलवानों को समर्थन दें. हमारी बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन बच्चों ने देश का नाम रौशन किया है, इसके बावजूद इन्हें इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि पहलवानों का यह धरना कामयाब होगा. क्योंकि जंतर मंतर बहुत ही पवित्र जगह है. 2011 में हमने भी यहीं से आंदोलन शुरू किया था और देश की राजनीति बदल दी. ये पहलवान यहीं से देश की खेल व्यवस्था को बदलेंगे. केजरीवाल ने कहा कि एक FIR करवाने के लिए पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. जो लोग देश से प्रेम करते हैं. मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वो छुट्टी लेकर आएं और इन पहलवानों के साथ खड़े हों.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved