नई दिल्ली । दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Delhi’s Rouse Avenue Court) ने आबकारी नीति मामले में (In case of Excise Policy) दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत (Manish Sisodia’s Judicial Custody) 8 मई तक बढ़ा दी (Extended Till May 8) ।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किए जा रहे आबकारी मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था।
राउज एवेन्यू कोर्ट से निकलते हुए आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा मोदी जी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल जी का काम नहीं रोक पाएंगे। मोदी जी जितना चाहें साजिश रच सकते हैं।
आपको बता दे राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे आबकारी मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved