• img-fluid

    8 मई तक इंदौर सहित पूरे देश में बिगड़ा रहेगा मौसम

    April 29, 2023

    • – एक साथ पांच सिस्टम एक्टिव होने से बदला मौसम का मिजाज
    • – आज भी छाए रहेंगे बादल, कल फिर बारिश के आसार

    इंदौर (Indore)। इंदौर सहित मध्यप्रदेश और पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल गया है और यह 8 मई तक ऐसा ही रहेगा। देश में एक साथ पांच सिस्टम एक्टिव होने के कारण ऐसा हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इसके कारण तेज हवाओं के साथ हलकी बारिश का दौर बना रहेगा।

    भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रताप सिंह ने बताया कि इस मध्यभारत पर पांच सिस्टम एक साथ एक्टिव हैं। इनमें पाकिस्तान और ईरान के ऊपर दो पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान और विदर्भ के ऊपर एक-एक चक्रवाती घेरा और मध्य से दक्षिण भारत तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन सभी के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से बहुत नमी आ रही है। इन सिस्टम के कारण ही तेज हवाएं चलने के साथ ही बादल छाने, तेज बिजली गरजने और हलकी बारिश जैसी एक्टिविटी हो रही है और यह आगे भी बनी रहने का अनुमान है।


    1 मई को एक्टिव होगा तीसरा पश्चिमी विक्षोभ
    सिंह ने बताया कि 1 मई को भूमध्य सागर से उठकर ईरान की ओर से होता हुआ एक ओर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इसके कारण आगे भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिल्ली मौसम विज्ञान विभाग ने इन्हें देखते हुए देश के ज्यादातर हिस्सों में 8 मई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। संभावना है कि इसके बाद भी मौसम एकदम साफ नहीं होगा और 15 मई तक गर्मी का असर दिखेगा।

    कल फिर बारिश के आसार
    आज भी शहर के आसमान पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। आज उज्जैन संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कल एक बार फिर इंदौर में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, जबकि परसों यानी 1 मई को बादल जरूर होंगे और हवाएं भी चलेंगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

    48 किमी की रफ्तार से चली हवा
    कल दोपहर बाद ही शहर पर बादल छाए रहे और शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। मौसम केंद्र के मुताबिक कल 3.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान 48 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

    Share:

    292 करोड़ रुपए और 149 किलो सोना जब्त, कर्नाटक में चला चुनाव आयोग का हंटर

    Sat Apr 29 , 2023
    डेस्क: कर्नाटक चुनाव में इलेक्शन कमीशन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. राज्य में आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 50 मामलों में दोष साबित हुआ है. चुनाव आयोग का कहना है दूसरे राज्यों में आचार संहिता के उल्लंघन के मुकाबले कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामलों में दोष साबित हुआ है. इसके अलावा कार्रवाई करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved