• img-fluid

    मंगलनाथ मंदिर की दानपेटी में लाखों रुपए जमा हुए लेकिन निकालने की फुर्सत नहीं..होमगार्ड का एक जवान करता है रात में सुरक्षा

  • April 29, 2023

    उज्जैन। प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में दान पेटियों की स्थिति यह है कि उनमें श्रद्धालुओं द्वारा डाली गई दान राशि के रुपयों से दान पेटी पूरी तरह भरा चुकी है। शिवलिंग के सामने बेरिकेट्स के बीच में लगी दान पेटी की यह हालत है कि लाखों रुपयों से भरी दान पेटी से रुपए बाहर निकल रहे हैं, कोई भी व्यक्ति हाथ से रुपए खींचकर आसानी से निकाल सकता है। सुरक्षा की बात की जाए तो रात में मात्र 2 होमगार्ड के जवान पूरे मंदिर परिसर में डंडा लेकर सुरक्षा के लिए रहते हैं। दान पेटियों से कोई रुपए नहीं निकाले इसकी सुरक्षा के लिए दान पेटियों के ऊपर सेलो टेप चिपका दी गई है।


    रात में तैनात सुरक्षा गार्ड ने स्वयं बताया कि सुरक्षा के लिए रात में अकेले मैं रहता हूं और मुझे भी एक डंडा दे रखा है, उसी के सहारे लाखों रुपए से भरी इन दान पेटियों की सुरक्षा करनी पड़ती है। एक गार्ड मंदिर परिसर के बाहर रहता है। पिछले दिनों प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर में दो चोरों द्वारा मंदिर में प्रवेश कर दान पेटी को तोड़कर लाखों रुपए चुरा लिए गए थे। इस मामले में मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक श्री पाठक ने बताया कि दान पेटी को खाली कराने के लिए कहा गया है एक-दो दिन में यह दान पेटियां खाली हो जाएगी। मंदिर की सुरक्षा एवं रात में सशस्त्र जवान की तैनाती एवं मंगलनाथ मंदिर में पुलिस चौकी की स्थापना के लिए प्रशासन को पत्र भी लिख चुके हैं। यह वीडियो कल एक नियमित श्रद्धालु द्वारा बनाया गया था।

    Share:

    ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने मप्र सरकार को जारी किया नोटिस

    Sat Apr 29 , 2023
    सभी पक्षकारों से भी मांगा जवाब, 12 मई को होगी अगली सुनवाई भोपाल। मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस असाउद्दीन अमानुल्लाह की बेंच में सुनवाई हुई। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और असिस्टेंट सॉलिसिटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved