नारकोटिक्स विंग ने बेटमा के पास पकड़ा ट्रक
मक्का के ट्रक में अफीम… अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी
इंदौर। नारकोटिक्स विंग (Narcotics Wing) ने मणिपुर (Manipur) से मक्का के ट्रक में गुजरात भेजी जा रही 80 किलो अफीम जब्त की। यह अफीम चालक ने कैबिन के अंदर छुपाकर रखी थी। पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर मालिक का पता लगा रही है, जबकि चालक से पूछताछ की जा रही है। इंदौर में अफीम की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है।
डीआईजी (नारकोटिक्स विंग) अमितसिंह और एसपी हेमलता अग्रवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बारह चक्का ट्रक में अफीम की बड़ी खेप भेजी जा रही है। इस पर उन्होंने अपनी टीम के टीआई खडिय़ा, एसआई अजय शर्मा, ओमप्रकाश राठौर और अन्य लोगों को घेराबंदी में लगाया। टीम ने बेटमा के पास सर्विस रोड पर ट्रक को रोका और तलाशी ली। ट्रक में मक्का भरा था। उसको खंगालने पर कुछ नहीं मिला। ट्रक के कैबिन की तलाशी ली गई तो उसमें 80 किलो अफीम मिली, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक है। पुलिस ने ट्रक चालक पुजानाराम (40) निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया। एसपी अग्रवाल का कहना है कि यह खेप मणिपुर से गुजरात के लिए निकली थी। इसके चलते चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं ट्रक नंबर के आधार पर मालिक और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि मणिपुर से किसने खेप भेजी थी और गुजरात में किसको डिलीवरी देना थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved