img-fluid

7 किलोमीटर बायपास की सर्विस रोड को फोरलेन ही बनाएगा निगम

April 29, 2023

महापौर और आयुक्त ने आज सुबह किया दौरा, पोल शिफ्टिंग सहित बाधाओं को चिन्हित कर हटाने के दिए निर्देश

इन्दौर। नगर निगम द्वारा बायपास पर योजना 140 से लेकर डीपीएस स्कूल (DPS School) के थोड़ा आगे तक लगभग 7 किलोमीटर के एक तरफ के सर्विस रोड को फोरलेन करने की कवायद में जुटा है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी हो गई है। आज सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त हर्षिका सिंह (Mayor Pushyamitra Bhargava and Commissioner Harshika Singh) ने इस प्रस्तावित फोरलेन सर्विस रोड के लिए दौरा किया।


शासन के पास 45 मीटर के बायपास के कंट्रोल एरिया को घटाकर साढ़े 22 मीटर करने का प्रस्ताव भी लंबित पड़ा है, वहीं नगर निगम ने कुछ समय पूर्व पूरे बायपास के दोनों तरफ की सर्विस रोड को फोरलेन करने का प्रस्ताव भी शासन को भिजवाया है, जिसमें 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होना है, वहीं केंद्रीय शहरी परिवहन मंत्रालय ने सर्विस रोड के लिए नगर निगम को 67 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई है, जिसमें निगम अपना हिस्सा मिलाकर बायपास के एक तरफ के सर्विस रोड को फोरलेन करना चाहता है। दरअसल शहर से जुड़े हुए हिस्से में योजना 140 बिचौली से लेकर डीपीएस स्कूल तक सर्वाधिक यातायात का दबाव रहता है और आए दिन सर्विस रोड के साथ-साथ जो संकरे बोगदे बनाए गए हैं, उनमें यातायात जाम होता है। आज सुबह महापौर और आयुक्त ने 7 किलोमीटर के सर्विस रोड को चौड़ा करने की चल रही योजना के तहत दौरा किया। महापौर भार्गव ने बताया कि सर्विस रोड को फोरलेन ही चौड़ा किया जाएगा, साथ ही शासन स्तर पर जो साढ़े 22 मीटर कंट्रोल एरिया का निर्णय लंबित है, उसे भी जल्द करवाएंगे और उसी के मान से सर्विस रोड को चौड़ा किया जाएगा। पोल शिफ्टिंग सहित अन्य बाधाओं के संबंध में भी अधिकारियों को आज निर्देश दिए गए हैं।

Share:

340 बॉडी वार्न कैमरों से हो रही कार्रवाई की वीडियोग्राफी

Sat Apr 29 , 2023
इन्दौर पुलिस की यातायात टीम लगातार हो रही है हाईटेक इन्दौर। शहर (Indore) के बिगड़े यातायात को सुधारने की कवायद पुलिस (POlice) और उसका यातायात महकमा तो करता ही है, वहीं नगर निगम ने भी अपने बजट में  ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए करोड़ों रुपये की राशि का प्रावधान किया है। अभी चालानी कार्रवाई के दौरान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved