नई दिल्ली (New Delhi)। ओपनएआई के एआई चैटबॉट ChatGPT से इटली में बैन हटा दिया गया है। इटली (Italy) के डाटा प्रोटेक्शन प्राधिकरण, एजेंसी और कंपनी (agency and company) ने इसकी पुष्टि की है। OpenAI द्वारा उठाए गए मुद्दों को संबोधित करने के बाद चैटबॉट को इटली में फिर से सक्रिय कर दिया गया है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प-समर्थित ओपनएआई के चैटजीपीटी ChatGPT को मार्च के अंत में इटली में बैन किया गया था।
ChatGPT से हटा बैन
इटली के डाटा प्रोटेक्शन प्राधिकरण, जिसे Garante के नाम से भी जाना जाता है, ने सुरक्षा कारणों से चैटबॉट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया था और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप के गोपनीयता नियमों के संदिग्ध उल्लंघन की जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद प्राधिकरण ने देश में चैटबॉट को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए OpenAI को अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए रविवार तक की समय सीमा दी थी। प्राधिकरण के प्रमुख पास्केल स्टैंडजिओनी ने पिछले हफ्ते कहा था कि इटली का डाटा प्रोटेक्शन अधिकारी अप्रैल के अंत में चैटजीपीटी चैटबॉट (ChatGPT Chatbot) से प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार है, लेकिन कंपनी को एजेंसी की चिंताओं को दूर करने के लिए “उपयोगी कदम” उठाने होंगे।
OpenAI ने दिया स्पष्टिकरण
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी गोपनीयता नीति और यूजर्स कंटेंट ऑप्ट-आउट फॉर्म की अधिक विजिबिलिटी प्रदान करेगी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह यूरोपीय संघ के यूजर्स को अपने मॉडलों को प्रशिक्षित करने के लिए व्यक्तिगत डाटा के उपयोग पर आपत्ति करने के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए एक नया रूप भी प्रदान करेगा। फॉर्म में उन लोगों की आवश्यकता होती है जो प्रासंगिक संकेतों के माध्यम से डाटा प्रोसेसिंग के साक्ष्य सहित विस्तृत व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करना चाहते हैं।
जारी रहेगी ChatGPT की जांच
प्राधिकरण ने कहा कि यह लोगों के अधिकारों के संबंध में तकनीकी प्रगति को संयोजित करने के लिए उठाए गए कदमों को पहचानता है और आशा करता है कि कंपनी यूरोपीय डाटा संरक्षण नियमों का पालन करेगी। प्राधिकरण ने कहा कि वह चैटजीपीटी की जांच जारी रखेगी और विशेष कार्य बल के साथ काम करेगी।
मार्च में लगाया गया था बैन
ChatGPT को मार्च के अंत में इटली में बैन किया गया था। इसके बाद इसे देश में ऑफलाइन कर दिया गया था। इसके बाद ओपनएआई ने बताया था कि उसने इटली के डाटा सुरक्षा नियामक के अनुरोध पर इटली में यूजर्स के लिए ChatGPT को बंद कर दिया है। लेकिन हम जल्दी हा वापसी करेंगे। कंपनी के सीईओ सैम अल्टमैन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।
इसलिए लगा था बैन
बता दें कि चैटजीपीटी पर बैन लगाने वाला इटली पहला देश था। इससे पहले फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था। बैन को लेकर इटली के डाटा प्रोटेक्शन अधिकारियों का कहना था कि ये चैटबॉट लोगों की निजी जानकारी और प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इटली के डाटा प्रोटेक्शन अधिकारियों का कहना था कि AI मॉडल से संबंधित गोपनीयता संबंधी चिंताएं थीं। सरकार का कहना था कि ये चैटबॉट लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा कर रहा है जो कि सही नहीं है और नियमों का उलंघन है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved