img-fluid

महाकाल क्षेत्र में 1 हजार का कमरा भीड़ बढऩे पर 5 हजार का हो जाता है..अधिकारियों को मिली जानकारी

April 28, 2023

उज्जैन। महाकाल क्षेत्र के दड़बेनुमा होटलों का जाँच चल रही है और कई तरह की मनमानी सामने आ रही है। निगमायुक्त रोशन सिंह पिछले दिनों जब फायर एनओसी के लिए बेगमबाग और कोर्ट मोहल्ला क्षेत्र में होटलों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने होटल की बुकिंग का रजिस्टर मांगा और उसकी एंट्री चेक की तो उन्हें हैरानी हुई क्योंकि एक ही कमरे का किराया कभी 1200 तो कभी साढ़े 3 हजार और कभी 5 हजार रुपए तक वसूला गया।


जब उन्होंने होटल संचालकों से पूछा कि आपके एक ही कमरे के अलग-अलग रेट क्यों है तो दबी जुबान में होटल संचालकों ने स्वीकारा की भीड़ के हिसाब से सर हम रेट घटा और बढ़ाते हैं। इसी पर निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा आने वाले दिनों में आप अपने होटल के कमरों की रेट लिस्ट बाहर रिसेप्शन पर लगाइए और यदि नहीं लगाई तो आने वाले दिनों में जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जवाबदारी आपकी रहेगी। उल्लेखनीय है कि 15 दिवस का समय होटल वालों को सुधारने के लिए दिया है यदि उसके बाद भी होटल वाले नहीं माने तो होटल सील करने की कार्रवाई नगर निगम आयुक्त द्वारा करने की बात कही गई है।

Share:

10 हजार घरों में लार्वा की जाँच, एक भी जगह नहीं मिला

Fri Apr 28 , 2023
मलेरिया विभाग द्वारा दवाईयों का छिड़काव किया गया उज्जैन। शहर में मलेरिया का प्रकोप अभी नहीं है लेकिन उसके बावजूद मलेरिया विभाग पिछले कई दिनों से घरों की जाँच करवा कर सर्वे करवा रहा है। हालांकि सर्वे में एक भी जगह लार्वा नहीं मिला है लेकिन सावधानी के बतौर मलेरिया विभाग कार्रवाई कर रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved