img-fluid

रातभर बादल घड़घड़ाते रहे..शाम को चली ठंडी हवाएँ, रात में हुई बारिश

April 27, 2023

उज्जैन। इस बार मौसम अजीब खेल दिखा रहा है। अप्रैल माह खत्म होने को है और गर्मी का नामोनिशान तक नहीं है। आसमान पर बादल छाये हुए हैं और तापमान 36 डिग्री तक बना हुआ है। कल शाम से तेज हवाएँ चलीं और बूंदाबांदी शुरू हो गई और इसके बाद रात 9 बजे बारिश होने लगी। इसके बाद मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया था।



अप्रैल महीना भीषण और तपती गर्मी का रहता है और इस अवधि में तापमान 42 से 45 डिग्री तक पहुँच जाता है लेकिन इस वर्ष अप्रैल माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है और तापमान 36 डिग्री पर ही चल रहा है। बीच में केवल एक दिन के लिए तापमान 40 डिग्री तक आया था और उसके बाद से लगातार नीचे आता जा रहा है। इधर पिछले दो-तीन से आसमान में फिर बादलों का डेरा लगने लगा था और कल शाम से तेज ठंडी हवाएँ चलने लगी और मामूली बूंदाबांदी हो गई। इसके बाद मौसम ठंडा हो गया और हवाएँ चलने का दौर जारी रहा। रात 9 बजे बाद इन हवाओं ने बारिश का रूप लिया और बारिश भी हो गई। इसके बाद रातभर ठंडी हवाएँ चलती रहीं और रुक-रुककर हल्की बारिश चलती रही। वहीं पूरी रात बादल भी घड़घड़ाते रहे।

Share:

इस बार क्या गर्मी नहीं पड़ेगी, अप्रैल 10 सालों में सबसे ठंडा

Thu Apr 27 , 2023
उज्जैन। मौसम विभाग द्वारा इंदौर में इस साल भीषण गर्मी की बातें गलत साबित हो रही हैं। इस साल अप्रैल पिछले 10 सालों का सबसे ठंडा अप्रैल होने वाला है। अब तक की बात करें तो एक बार भी पारा 40 डिग्री तक भी नहीं पहुंचा है, वहीं अप्रैल के आने वाले दिनों में भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved