• img-fluid

    दिग्गी की क्लास, चुनाव जीतने के लिए दिए पांच सूत्र

  • April 27, 2023

    • सेवादल शिविर की तैयारियां देखने पहुंचे थे

    इन्दौर (Indore)। कल थोड़ी देर के लिए इंदौर आए राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) कांग्रेसियों को पांच ‘स’ के माध्यम से प्रदेश में सत्ता पाने का सूत्र दे गए। उन्होंने कहा कि जनता तो हमें जिताने के लिए तैयार बैठी है, बस हमें उनके पास जाने की जरूरत है। दिग्विजयसिंह प्रदेश के जिलों में भ्रमण कर रहे हैं और वहां जाकर संगठन में जोश भर रहे हैं। वे कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उस क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं से भी बात कर रहे हैं। कल वे भोपाल से इंदौर होकर बदनावर जा रहे थे। इसी दौरान इंदौर में सेवादल के प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां देखने के लिए वे यहां रूके। शिविर स्थल पर ही कई कांग्रेसी नेता पहुंच गए, जिसमें सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव, कृपाशंकर शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, अश्विन जोशी, गोलू अग्रिहोत्री, शहर अध्यक्ष मुकेश यादव सहित सुवेग राठी भी मौजूद थे। दिग्गी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और इसके लिए अभी से मेहनत करना शुरू कर दो। उन्होंने मतदाता सूची की जांच को लेकर कहा कि भाजपा इससे ही चुनाव जीतती है, इसलिए सूची का बारीकी से परीक्षण करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पांच ‘स’ यानि संपर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य और सकारात्मक सोच रखने की बात कही और यह भी कहा कि इसी पर सेवादल कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी होना चाहिए।


    आज से तीन दिनी सेवादल का प्रशिक्षण शिविर
    आज से एक होटल में कांग्रेस सेवादल का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। इस शिविर में प्रदेशभर के पदाधिकारी तीन दिन रहकर चुनाव और संगठन संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आज सुबह ध्वज वंदन में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विधायक संजय शुक्ला और सत्यनारायण पटेल शामिल हुए। सेवादल शहर अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि कल पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई सत्र को संबोधित करेंगे। तीन दिन तक यहीं रहकर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण लेना होगा और फिर अपने जिले में जाकर कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के लिए तैयार करना होगा।

    Share:

    बाधाओं और धर्मस्थलोंं के कारण रुका मरीमाता से इमली बाजार सडक़ का काम

    Thu Apr 27 , 2023
    50 से ज्यादा मकानों के हिस्से भी बाधक, सडक़ खोदकर पटक दी इंदौर (Indore)। इमली बाजार (tamarind market) से राजबाड़ा (Rajwada) के बीच सडक़ निर्माण का अधिकांश काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत पूरा हो गया है, लेकिन इमली बाजार चौराहे से मरीमाता के बीच काम रुका पड़ा है। 50 से ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved