• img-fluid

    एसडीएम ने किया रिप्टा घाट का निरीक्षण

  • April 27, 2023

    गंज बासौदा। एसडीएम विजय राय ने नपा सीएमओ के साथ बेतवा नदी के रिपटा घाट पहुंचकर वहां घाट की साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। जिस पर उन्होंने नगर पालिका द्वारा हाल ही में मुंडन के लिए तैयार किए गए चबूतरे को देखते हुए नपा के इस कार्य की सराहना की और रिपटा घाट पर एक दिवसीय श्रमदान जन सहयोग और अधिकारी कर्मचारियों के माध्यम से किए जाने के लिए नपा सीएमओ को निर्देशित किया है।
    इस भ्रमण के दौरान भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज यादव ने गंज ग्राम पंचायत अंतर्गत बने श्मशान घाट की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बारिश में श्मशान घाट पहुंचने के लिए पक्का सडक़ मार्ग नहीं है। जिससे अंत्येष्टि में आने वाले लोगों को भी परेशानी होती है एवं जहां पर श्मशान घाट पंचायत द्वारा बनाया गया है वहां चढऩे में भी परेशानी होती है। प्रात: भ्रमण के दौरान रिपटा घाट पर नहाने के लिए आने वाली महिलाओं को स्नान के बाद आ रही परेशानी की शिकायत भी घाट पर नहाने आए नगर के लोगों एवं महिलाओं द्वारा की गई। उन्होंने अपनी परेशानी को बताते हुए कहा कि सर आप यहां पर चेंजिंग रूम स्थिापित करा दें। लेकिन इनकी ऊंचाई थोड़ी अधिक होना चाहिए। एसडीएम ने महिलाओं की समस्या को सुनते हुए नगर पालिका सीएमओ को बेतवा नदी के रिपटा घाट पर चेंजिंग रूम तत्काल प्रभाव से रखवाने के लिए निर्देशित किया है। रिपटा घाट पर बीते 3 माह में 4 से अधिक आकास्मिक घटनाएं घटित हो चुकी हैं। जिनमें 4 युवाओं की मौत हो गई है। लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नागरिकों द्वारा नगर पालिका प्रशासन से चबूतरे के चारों तरफ रेलिंग लगाने की मांग की थी।


    नपा की यह लापरवाही आमजन पर भारी पड़ सकती है
    विधायक लीना जैन ने भी रिपटा घाट का निरीक्षण किया था और सीएमओ को चबूतरे पर सांकेतिक चिन्ह के साथ चबूतरे के चारों ओर रेलिंग लगाने के लिए निर्देश दिए थे लेकिन सीएमओ द्वारा अब तक उक्त कार्य को पूर्ण नहीं किया गय। ग्रीष्म काल प्रारंभ हो गया है ऐसे में प्रतिदिन नगर के सैकड़ों युवा बच्चे महिलाएं गर्मी से निजात पाने के लिए प्रताप पर स्थान आदि के लिए पहुंचते हैं लेकिन नपा की यह लापरवाही आमजन पर भारी पड़ सकती है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम विजय राय ने पचमा से महागौर के बीच शासकीय मेढा जो प्रशासनिक अधिकारियों की पहल से लोगों के लिए एक बाईपास के तौर पर शहर विकास में अपना योगदान दे सकता है। उसके ग्रेवल निर्माण के लिए भाजपा नेता मनोज यादव द्वारा सुझाव दिया है। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जगह का अवलोकन किया है और जिला कलेक्टर से भी इस विषय पर चर्चा के लिए आश्वस्त भी किया है। वहां के ग्रामीण भी इस बायपास मार्ग के निर्माण के लिए अपना सहयोग देने को तैयार हैं संभवत शीघ्र ही ग्राम पचामा के पास से महापौर ओवरब्रिज तक शासकीय रास्ते पर एक ग्रेवल रोड डालकर अस्थाई बाईपास का निर्माण कार्य किया जा सकता ह।

    Share:

    4 लाख रुपए महीना घाटे में चल रहा है आगर रोड का स्वीमिंग पूल

    Thu Apr 27 , 2023
    प्रतिमाह 2500 का पास बन रहा है-अधिकारियों की फौज नहाने रोज फ्री में जाती है उज्जैन। स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा आगर रोड स्थित निगम कार्यालय के पीछे बड़ा तरणताल बनाया था जो घाटे में चल रहा है और हर माह 3 से 4 लाख रुपए घाटा हेा रहा है। यहाँ पर प्रतिदिन नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved