नई दिल्ली: हफ्तेभर से ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के इर्द-गिर्द सोशल मीडिया पर काफी कुछ चल रहा है. क्योंकि 20 अप्रैल से ट्विटर ने वेरिफाइड ब्लू टिक को पेड कर दिया. यानी ट्विटर पर अब जिनके पास भी ब्लू टिक है, इसके लिए उन्होंने करीब 900 रुपये चुकाए हैं. भारत में कई नामी हस्तियों के भी ट्विटर हैंडल से ब्लू बैज गायब हो गए. ब्लू टिक गायब होने से शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के फाउंडर और टीवी रियलिटी शो के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) काफी खफा हुए हैं. उन्होंने एलॉन मस्क (Elon Musk) के फैसले से असहमति जताते हुए बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है.
अपने ट्विटर हैंडल से ब्लू बैज गायब होने के बाद अनुपम मित्तल ने लिखा, ‘लो अब टेस्ला कार खरीदने के अपने प्लान को कैंसिल कर देंगे.’ अनुपम मित्तल ने लिखा कि वो टेस्ला (Tesla) कार खरीदना चाहते थे, लेकिन अब उन्होंने अपने प्लान को रद्द कर दिया है. एलॉन मस्क ने जब ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण किया था, तभी से वो ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू करने पर काम कर रहे थे. गौरतलब है कि ट्विटर लंबे समय से घाटे में चल रही है. ऐसे में जब एलॉन मस्क ने इसे खरीदा तो उन्होंने फर्म को प्रॉफिटेबल बनाने का फैसला किया.
एलॉन मस्क ने ब्लू टिक को लेगेसी अकाउंट से रिमूव करके सब्सक्रिप्शन में जोड़ने का फैसला किया, जिससे कंपनी अपना रेवेन्यू बढ़ा सके. इस वजह से ही ब्लू टिक को सभी अकाउंट्स से रिमूव कर दिया. सभी के Twitter हैंडल पर आपको Blue सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन नजर आ रहा होगा. इस पर क्लिक करके कोई भी ब्लू टिक खरीद सकते हैं. इसका मंथली सब्सक्रिप्शन 650 रुपये है. वहीं, एक साल के लिए प्लान 6,800 रुपये में मिलेगा. ये कीमत वेब वर्जन की है. मोबाइल वर्जन के लिए आपको 900 रुपये महीने फिर 9,400 रुपये हर साल खर्च करने होंगे.
एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला की कोई भी फ्रेंचाइजी अभी तक भारत में ओपन नहीं हुई है. अगर अनुपम मित्तल की प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डालें, तो वो Shaadi.com के फांउडर हैं. कंपनी की शुरुआत उन्होंने 1996 में की थी. Shaadi.com आज एक बड़ा ब्रॉन्ड है. अनुपम मित्तल को कई सारे भारतीय स्टार्टअप और यूनिकॉर्न कंपनियों में एंजल इन्वेस्टर के तौर पर भी जाना जाता है. अनुपम ने ऑनलाइन कैब प्रोवाइडर OLA, ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टार्टअप बिग बास्केट और ड्रोन यूनिकॉर्न ड्रूवा जैसी कंपनियों में उन्होंने निवेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम मित्तल ने 240 से अधिक कंपनियों में निवेश किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved