भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल नगर निगम (Bhopal City Corporation) ने मंगलवार को आदेश जारी किया कि बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) के नाम पर ‘लाल बहादुर शास्त्री नगर (भेल)’ किए जाने का प्रस्ताव पारित हो चुका है। वैधानिक कार्यवाही (legal proceedings) के आदेश भी जारी हो चुके हैं। इस वजह से भविष्य प्रश्नाधीन क्षेत्र और कॉलोनी (future question area and colony) का फिर से नामांतरण न किया जाए।
भोपाल नगर निगम के आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके अनुसार नगर निगम के 21 मार्च 2023 को हुए सम्मिलन में नाम बदलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था। अब इसका पालन किया जाए। इसी तरह के आदेश एशबाग स्टेडियम और दो अन्य सड़कों के नामकरण को लेकर भी जारी किए गए हैं।
भोपाल नगर निगम के जिस सम्मिलन में बरखेड़ा पठानी का नाम बदला गया था, उसमें एशबाग स्टेडियम का नाम बदलकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के पिता और पूर्व सांसद कैलाश सारंग के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित हुआ था। कांग्रेस पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए स्टेडियम का नाम किसी खिलाड़ी के नाम पर रखने की मांग की थी। इसी तरह जहांगीराबाद पुल का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर और गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर रखने का फैसला भी सर्वसम्मति से पारित हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved