img-fluid

आखिर कब शुरू होगा स्वीमिंग पूल?

April 25, 2023

  • किशोर की मौत के बाद से ही बंद है, बीत रहा है गर्मियों का मौसम

नागदा (प्रफुल्ल शुक्ला)। जिला बनने के दहलीज पर खड़े नागदा शहर की सौगात एक मात्र स्वीमिंग पूल नपा प्रशासन की कार्यप्रणाली का शिकार बना हुआ है। लगभग एक वर्ष पूर्व दुर्घटना में एक 16 वर्षीय किशोर की मौत के बाद से ही स्वीमिंग पूल को बंद कर दिया गया था। नपा प्रशासन एक वर्ष में एक भी रजिस्टर्ड ट्रेनर नहीं ढूँढ पाया। पूर्व में भी ट्रेनर के अभाव में तैयार स्विमिंग पूल को प्रारम्भ करने में लम्बा समय लग गया था।

युवा हो रहे निराश
नपा की कार्यप्रणाली से शहर के युवा निराश हो रहे है। गत जून 2022 को 16 साल के एक किशोर शिवम की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गयी थी। हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे सम्भवत: ऊंचाई से छलांग लगाने से पानी के भीतर जमीन से शिवम का सर टकराया और वह पानी में ही बेहोश हो गया। काफी देर शिवम के नहीं दिखने पर पूल के नियमित तैराकों ने उसे स्विमिंग पूल के भीतर से निकाला तथा पेट से पानी निकाल कर उसे बचाने का असफल प्रयास किया। इस घटना के बाद नपा प्रशासन पर आरोप लगे थे कि ट्रेंड तैराक नहीं होने और अत्यधिक भीड़ के चलते दुर्घटना को रोका नहीं जा सका। इस दुर्घटना से डरा नपा प्रशासन अब तक उबर नहीं पाया और 10 महीने बीत जाने के बाद भी स्विमिंग पुल पुन: प्रारम्भ नहीं कर सके। शहर के एक मात्र स्विमिंग पूल के भी बंद होने से युवाओं में मायूसी है।


समय बीत गया अब परिषद बैठक में होगा निर्णय
मंगलवार को नपा परिषद की बैठक में स्विमिंग पूल को प्रारम्भ करने का प्रस्ताव भी शामिल है। जिस पर चर्चा के बाद निर्णय होना है। परिषद की बैठक में कल निर्णय हो भी जाता है तो उसे लागू करने में एक महीना और बीत जाएगा मतलब पूरा मई का महीना निकल चुका होगा। लगभग गर्मियों की छुट्टियाँ बीतने के बाद स्विमिंग पूल प्रारम्भ भी होता है तो इसका लाभ कैसे विद्यार्थियों को मिल सकेगा? नपा प्रशासन की इसी कार्यप्रणाली से युवाओं में निराशा है।

इनका कहना
कल परिषद की होने वाली बैठक में स्वीमिंग पूल का प्रस्ताव भी शामिल है। परिषद से अनुमति मिलते ही जल्द से जल्द स्वीमिंग पूल को प्रारम्भ कर दिया जाएगा। भविष्य में दुर्घटना ना हो इसलिए सावधानी के साथ निर्णय लेना है इसलिए समय लगता है।
संतोष गेहलोत, नपा अध्यक्ष नागदा

Share:

नशे के विरुद्ध गुना पुलिस का प्रहार... चाचौड़ा ने 80 तो आरोन पुलिस ने पकड़ी 55 लीटर शराब ,आरोपी गिरफ्तार

Tue Apr 25 , 2023
गुना। विगत दिवस जिले के चांचौडा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बिना नंबर प्लेट की काले नीले रंग की मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर उसे बेचने के लिए ग्राम भानपुरा तरफ से बीनागंज की ओर आ रहे हैं । प्राप्त सूचना पर चांचौडा थाना पुलिस द्वारा तत्परता से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved