इंदौर। रात को एक बेकाबू कंटेनर (container) कच्चे घरों में घुस गया, जिससे कई लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल (hospital) में इलाज (treatment) चल रहा है।
खुडै़ल पुलिस (khudail police) ने बताया कि दूधिया में 55 वर्षीय शंकरलाल पिता घीसालाल और उसके परिवार के घर रोड किनारे बने हैं। रात को नशे में धुत कंटेनर (container) चालक अपने वाहन को दौड़ाता लाया और शंकरलाल सहित उसके परिवार के तीन घरों में जा घुसा। शंकरलाल घर के बाहर सोया हुआ था, जो कंटेनर (container) के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका एमवाय अस्पताल (my hospital) में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शंकरलाल का भाई गुलाब भी कंटेनर की चपेट में आकर घायल हो गया। कुछ महिलाएं भी कंटेनर (container) की चपेट में आईं, जिनका इलाज जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved