1. तमिलनाडु में 50 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी, इस प्राइवेट फर्म से जुड़ा है मामला
आयकर विभाग के अधिकारियों (income tax department officials) ने सोमवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। बताया गया है कि यह रेड एक निजी फर्म जी स्क्वायर रिएल्टर्स (G Square Realtors) से जुड़े मामले में डाली गई हैं। अफसरों ने चेन्नई, त्रिची के अलावा और भी कई जगहों पर अभियान जारी रखा है।
2. पुंछ आतंकी हमले का डंप डाटा ढूंढ रही एनआईए, भाटादूड़ियां के जंगलों चला सर्च ऑपरेशन
पुंछ जिले (Poonch District) में सैन्य जवानों पर आतंकी हमले (Terrorist attacks) की जांच (investigation) में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने भाटादूड़ियां जंगल (bhatadudis forest) और मौका-ए वारदात का डंप डाटा खंगालना शुरू कर दिया है। मौका-ए वारदात और इसके आसपास के इलाकों में एनआईए और पुलिस ने उस दिन इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन का डाटा खंगालना शुरू किया है। ताकि पता लगाया जा सके कि किन-किन लोगों की किसके के साथ बातचीत हुई है। हालांकि इस मामले में अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन आतंकियों के बारे कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जिस तरह से आतंकियों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाया, उससे साफ पता चलता है कि आतंकियों ने पूरी रणनीति के तहत इस वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही उन्हें स्थानीय स्तर पर मदद मिली है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर आतंकियों की मदद करने वालों तक एनआईए नहीं पहुंची पाई है।
3. महिला पहलवानों ने खटखटाया SC का दरवाजा, WFI चीफ के खिलाफ FIR की मांग
भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर धरने पर बैठीं महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. विनेश फोगाट समेत 7 महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत देने के बावजूद एफआईआर नहीं दर्ज हुई है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के सामने महिला पहलवानों के पक्ष की तरफ से वकील कल जल्द सुनवाई की मांग करेंगे. वहीं दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि अभी तक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ सात शिकायतें मिली हैं और उन सभी की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
4. फ्री बस पास, मकान और मुफ्त कोचिंग… मजदूरों पर केजरीवाल सरकार हुई मेहरबान
दिल्ली सरकार (Delhi government) ने मजदूरों (labourers) को डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा के लिए सालाना पास (DTC passes) देने की घोषणा की है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मजदूरों के बच्चों को फ्री में कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. महिलाओं के लिए डीटीसी की बसों में यात्रा मुफ्त घोषित करने के बाद अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने मजदूरों को एक बड़ी सुविधा देने की घोषणा की है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने संबंधित विभागों को राष्ट्रीय राजधानी में सभी रजिस्टर्ड मजदूरों को मुफ्त बस यात्रा पास की सुविधा देने के रास्ते तलाशने का आदेश दिया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें मजदूरों के लिए मकान व होस्टल (आश्रयस्थलों) की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
5. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात एटीएस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया, NIA भी कर चुकी है पूछताछ
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) को गुजरात एटीएस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. इससे पहले आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस अदालत के सामने पेश किया. जहां से लॉरेंस बिश्नोई को 22 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सोमवार (24 अप्रैल) लॉरेंस बिश्नोई की एनआईए मामले में 7 दिन की रिमांड खत्म हुई थी. वहीं गुजरात एटीएस ने भी सोमवार पटियाला हाउस अदालत में लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की एप्लीकेशन दायर की और अदालत को बताया कि वर्ष 2022 में गुजरात एटीएस ने गुजरात में भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई थी, जो पाकिस्तान से लाई गई थी. इस मामले में गुजरात एटीएस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था और जांच में इस ड्रग तस्करी के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ते नजर आए हैं.
6. मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू बने बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति, जानें उनका पूरा सफर
बांग्लादेश में वरिष्ठ नेता और पूर्व न्यायाधीश मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू (Mohd Shahabuddin Chuppu) की नियुक्ति नए राष्ट्रपति के रूप में हुई है. शहाबुद्दीन ने देश के 22वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. मोहम्मद शहाबुद्दीन के शपथ ग्रहण समारोह में देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित अन्य गणमान्यजन भी मौजूद रहे. स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी ने बंगभवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में 73 वर्षीय शहाबुद्दीन को शपथ दिलाई. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और नए राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों के अलावा, राजनेताओं, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. गौरतलब है कि मोहम्मद अब्दुल हामिद का बतौर राष्ट्रपति का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया था. शपथ ग्रहण समारोह के बाद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति पद के शपथ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए.
अफ्रीकी देश सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) चला रही है. जिसके तहत 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं. इस बारे में सोमवार (24 अप्रैल) को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि सूडान (Sudan) में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है. लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं जबकि अन्य रास्ते में हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे लिखा कि हम सूडान में अपने नागरिकों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे विमान और शिप उन्हें वापस लाने के लिए तैयार हैं. वहीं फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान से निकासी अभियान के तहत 5 भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के नगरिकों को बाहर निकाला है.
8. मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन, पाकिस्तान में हुआ था जन्म
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक (Canadian writer of Pakistani origin) और स्तंभकार तारिक फतेह (Tarek Fatah) का सोमवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी बेटी नताशा (Natasha) ने तारिक के निधन की पुष्टि की है. तारिक की बेटी नताशा ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब का शेर. हिंदुस्तान का बेटा. कनाडा का प्रेमी. सच्चाई का पैरोकार. न्याय के लिए लड़ने वाला. दबे-कुचलों और शोषितों की आवाज. तारिक फतेह नहीं रहे. उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी, जो उन्हें जानते और प्यार करते थे. तारिक फतेह का जन्म 20 नवंबर 1949 को कराची में हुआ था. उनका परिवार बंबई (अब मुंबई) का रहने वाला था, लेकिन बंटवारे के बाद कराची चला गया था. उन्होंने कराची यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में पत्रकारिता में आ गए. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल में खोजी पत्रकारिता करने से पहले 1970 में उन्होंने कराची सन नाम के अखबार में रिपोर्टिंग की. उन्हें दो बार जेल भी जाना पड़ा. बाद में उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और सऊदी अरब में सेटल हो गए. 1987 में फतेह कनाडा आ गए.
9. PM मोदी ने MP को दी करोड़ों की सौगात, 4 लाख से ज्यादा लोगों को कराया गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa of Madhya Pradesh) में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया. एसएएफ ग्राउंड (SAF Ground) पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 17,000 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आप सभी को, देश की 2.5 लाख से अधिक पंचायतों को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज आपके साथ 30 लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधि (panchayat representative) भी हमारे साथ वर्चुअली जुड़े हुए हैं. ये निश्चित रूप से भारत के लोकतंत्र की बहुत ही सशक्त तस्वीर है. पीएम मोदी ने कहा, “हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं. हम सभी इस देश के लिए, इस लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं. काम के दायरे भले ही अलग हों, लेकिन लक्ष्य एक ही है. जनसेवा से राष्ट्रसेवा. आजादी के इस अमृतकाल में हम सभी देशवासियों ने विकसित भारत का सपना देखा है और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की सामाजिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है. भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की पंचायती व्यवस्था को भी विकसित करना जरूरी है. इसी सोच के साथ हमारी सरकार देश की पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है.
10. फ्लाइट में फिर पेशाबकांड, अमेरिका से भारत आ रहे विमान में शराबी ने यात्री पर किया पेशाब
हवा में पेशाब (Urine) करने का मानों ट्रेंड चल गया है. अमेरिका से भारत (America to India) आ रही एक और फ्लाइट (flight) में यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है. शराब के नशे (alcohol intoxication) में एक यात्री ने दूसरे पर पेशाब कर दिया. दोनों के बीच कथित रूप से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Delhi’s Indira Gandhi Airport) पर फ्लाइट के लैंड करते ही ‘शराबी’ यात्री को हिरासत में लिया गया. अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट (american airlines flight) ने न्यूयॉर्क (New York) से उड़ान भरी थी. मामला रविवार का है. ‘शराबी’ यात्री को सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि पीड़ित यात्री ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई है. हवा में पेशाब की यह पहली घटना नहीं है. पिछले महीने भी शराब के नशे में एक यात्री ने एक यात्री पर पेशाब कर दिया था. एयरपोर्ट पर लैंड करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved