नई दिल्ली: टाटा मोटर्स भारत की तीसरी सबसे ज्यादा का बेचने वाली कंपनी है. कंपनी अब धीरे-धीरे अपनी स्थिति को और बेहतर बनाने की कोशिश में है. सेल को बढ़ाने के लिए टाटा इस साल कुछ नई कारें लॉन्च करने वाली है. टाटा ने हाल में अल्ट्रोज CNG से पर्दा हटाया है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और मई में इसकी कीमतें सामने आ सकती है. वहीं नई हैरियर और सफारी भी बुकिंग के उपलब्ध हैं, इन्हें दिवाली से पहले लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा टाटा की कुछ और भी कारें हैं जो इस साल भारतीय बाजार में दस्तक देंगी.
Tata Altroz CNG : अल्ट्रोज सीएनजी के बारे में सारी डिटेल आ चुकी हैं. बस इनकी कीमतों की अनाउंसमेंट बची है, जो जल्द ही की जा सकती है. इस कार को 4 वेरिएंट ऑप्शन XE, XM+, XZ और XZ+ में खरीदा जा सकता है. इस कार में CNG सिलेंडर को बूट के नीचे रखा गया है. इससे कार में सामान रखने के लिए अच्छी खासी जगह मिलती है. इस कार में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को ट्विन सिलेंडर CNG किट से जोड़ा गया है. CNG मोड में ये सेटअप 77bhp की पावर और 97Nm टॉर्क का आउटपुट देता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कंट्रोल किया जा सकता है.
2023 Tata Nexon Facelift : टाटा नेक्सॉन को जल्द ही अपडेट किया जाएगा. इसके डिजाइन-फीचर्स और इंजन में बड़े बदलाव किए जाने हैं. इसका मतलब है ये नई SUV पहले से और जबरदस्त हो जाएगी. इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. यह लगभग 125bhp की पावर और 225Nm टॉर्क देगा. इसके अलावा SUV को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है.
Tata Punch CNG : पंच सीएनजी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. इसमें अल्ट्रोज CNG की तरह ही 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और ट्विन सिलेंडर CNG किट का कॉम्बो मिलेगा. इस माइक्रो SUV के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा. इसमें 77bhp की पावर और 97Nm का टॉर्क मिल सकता है. इस SUV में 60 लीटर का CNG टैंक मिलेगा.
Tata Altroz Racer : इस कार ने भी ऑटो एक्सपो में एंट्री की थी. अल्ट्रोज का रेसर एडिशन मौजूदा मॉडल के मुकाबले अधिक स्पोर्टी होगा. इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया जाएगा. नई अल्ट्रोज में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसकी पावर 120bhp और टॉर्क 170Nm का होगा. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.
Tata Harrier Facelift : नई हैरियर को दिवाली से पहले लॉन्च किया जा सकता है. इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. कार के डैशबोर्ड को भी अपडेट किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हैरियर फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इस मोटर को इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
Tata Safari Facelift : 2023 सफारी में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसमें हैरियर की तरह ही पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो लगभग 170 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क देगा.
Electric Tata Punch : इलेक्ट्रिक टाटा पंच को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है. इसमें कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही पावरट्रेन ऑप्शन मिलेगा. इसे कई वेरिएंट और बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved