उज्जैन। शहर के प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर में देर रात चोरी की वारदात हो गई। आधी रात में दो बदमाश मंदिर में पीछे के रास्ते से घुसे और यहाँ लगी दो दानपेटियों को तोड़कर उसमें रखी लाखों रुपए की दान राशि बोरे में भरकर ले गए। घटना से एक घंटे पहले ही पुलिस ने वहां गश्त लगाई थी। आज सुबह पता चलने के बाद एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुँच गए थे। सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश मंकी टोपा लगाए वारदात करते नजर आ रहे हैं। इधर रात में चौकीदार वहाँ मौजूद था और पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जीवाजीगंज थानाप्रभारी गगन बादल ने बताया कि आज सुबह 7 बजे सूचना मिली थी कि गढ़कालिका मंदिर में चोरी की वारदात हो गई थी। इस घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद जीवाजगंज पुलिस सहित एसपी सचिन शर्मा सहित एएसपी और अन्य अधिकारी पहुँच गए। मंदिर प्रशासक मूलचंद जाटव सहित मंदिर की पुजारी करिश्मा नाथ के पति कुलदीप बागड़ी वहां आ गए थे। उन्होंने बताया कि मंदिर की दानपेटी पिछले 17 मार्च को खोली गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की तो मंदिर में लगी दो दानपेटियाँ बदमाशों ने तोड़ डाली थी और उसमें रखी दान राशि चुरा ली। घटना स्थल पर पेंंचकस और अन्य औजार पड़े मिले हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाश मंदिर में पीछे के रास्ते से कूदकर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। घटना रात 2 से ढाई बजे के बीच हुई है, क्योंकि 1 बजे के करीब तो वहाँ पर पुलिस ने गश्त लगाई। चोरी की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी जमा हो गए थे। पुलिस के अनुसार मंदिर में पाँच सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और उनके फुटेज देखे तो उसमें दो बदमाश वारदात करते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने मंकी टोपा लगाया हुआ है और वो बोरे में भरकर दानपेटी से निकले रुपए भरकर ले गए हैं। मौके पर पुलिस का खोजी श्वान भी आ गया था और वह सूंघते हुए पीछे के खेत तक पहुँचा है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय रात में वहाँ चौकीदार भेरू मौजूद रहता है और कल रात भी वह मंदिर परिसर मेें ही था और उसके रहते हुए चोरी की वारदात हो गई। इस आधार पर पुलिस ने चौकीदार भेरू को हिरासत में ले लिया हैै। पुलिस को आशंका है कि चौकीदार की मिलीभगत से ही यह वारदात हुई है। पुलिस का कहना है कि मंदिर के आसपास कोट की दीवार काफी ऊँची है और उसे फाँदकर मंदिर में आना आसान नहीं है। वारदात के बाद भागते समय बदमाश दानपेटी से निकाले कुछ रुपए और चिल्लर वहीं छोड़ गए हैं जो मंदिर परिसर में ही पड़े हुए थे। इधर मंदिर के प्रशासन जूनवाल ने बताया कि मंदिर की दानपेटी हर तीन माह में खोली जाती है और अभी दोनों पेटियों में एक से डेढ़ लाख रुपए की राशि रखी हुई थी जो बदमाश चुराकर ले गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved