img-fluid

लैंटर्न से जंजीरवाला तक जगह-जगह सडक़ खोद डाली

April 24, 2023

  • लीकेज ढूंढने के लिए सडक़ का सत्यानाश…
  • 15 दिनों से चल रहा है कार्य, फिर भी नहीं मिला लीकेज

इंदौर (Indore)। पिछले 15 दिनों से लैंटर्न से जंजीरवाला चौराहे (chained intersection) तक नर्मदा लाइन के लीकेज को ढूंढने के लिए नगर निगम की टीमों ने जगह-जगह सडक़ खोद डाली। अब वहां वाहन चालकों की फजीहत हो रही है। उक्त क्षेत्र की सडक़ बेहतर सडक़ों में गिनी जाती है, लेकिन पिछले 15 दिनों से पूरी सडक़ बदहाल कर दी गई।

कई क्षेत्रों में गंदा पानी आने और पानी नहीं मिलने की शिकायतों के चलते नर्मदा प्रोजेक्ट द्वारा झोनों पर तैनात की गई टीमें मनमाने तरीकों से सडक़ें खोदने का काम कर रही हैं, जिसका खामियाजा रहवासियों से लेकर वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है। शहर में कई स्थानों पर लाइन सुधारने से लेकर लीकेज ढूंढने के लिए सडक़ें तो खोद दी जाती हैं, लेकिन बाद में उनका सुधार कार्य नहीं किया जाता और सडक़ों की स्थिति खस्ताहाल हो जाती है।


ऐसा ही एक मामला पिछले 15 दिनों से लैंटर्न से जंजीरवाला के बीच हो रहा है। आसपास की कई कालोनियों में पानी नहीं मिलने और गंदा पानी आने की शिकायतों के चलते नर्मदा प्रोजेक्ट की टीम ने लैंटर्न चौराहे से लीकेज ढूंढने का काम शुरू किया तो जगह-जगह सडक़ें खोद दी गईं। यह कार्य जंजीरवाला चौराहे तक किया गया, लेकिन फिर भी लीकेज नहीं मिला। अब आसपास के हिस्सों की सडक़ें खोदने की तैयारी चल रही है।

Share:

इन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा अप्रैल का आखिरी सप्‍ताह, जानें अपना हाल

Mon Apr 24 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अप्रैल (April ) का आखिरी सप्ताह शुरू हो गया है. यह सप्ताह कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह वृषभ, सिंह, मकर और मीन राशि (Taurus, Leo, Capricorn and Pisces) में धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, जबकि कुछ राशियों को संघर्ष का सामना करना पड़ सकता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved