img-fluid

पुलिस ने किया 24 घंटे में अंधेकत्ल का खुलासा

April 24, 2023

गंजबासौदा। गत दिवस उदयपुर के पास केवटन नदी के किनारे एक वृद्ध का शव बरामद हुआ था। जांच के बाद पुलिस उसकी हत्या की पुष्टि की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस मामले की विवेचना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे हत्या में प्रयुक्त डंडा एवं बाइक भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गत दिवस सूचना मिली थी कि ग्राम उदयपुर के पास भगवत रघुवंशी के खेत केवटन नदी के किनारे बने नाले में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद चौकी प्रभारी उदयपुर एएसआई एसपी विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि यह शव किसी पुरूष का है और सड़ी, गली लाश करीबन 4 से 5 दिन पुरानी प्रतीत हुई। जिसके बाद थाना प्रभारी देहात बासौदा गिरीश दुबे ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत कराया। घटना स्थल पर लाश मिलने की खबर उदयपुर एवं आस-पास के गाँव में फैल जाने से तमाम ग्रामीणों के साथ ग्राम बेरखेड़ी का पंकज अहिरवार भी मौके पर आया। जिसने शव के कपड़े, जूतों एवं शव को देखकर शव की पहचान अपने पिता प्रभुलाल अहिरवार उम्र 50 वर्ष के रूप में की। पुलिस को प्रथम दृष्टया घटनास्थल व शव को देखकर मृतक प्रभुलाल की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कारित करना पाया गया। मृतक के परिजनो ने बताया कि सोमवार 17 अप्रैल को प्रभुलाल गाँव बेरखेड़ी से साप्ताहिक बाजार करने उदयपुर आया था। इसके बाद 18 अप्रैल तक वापस घर ना पहुंचने पर परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शव के मिलने और उसकी हत्या की आशंका को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला एवं एएसपी समीर यादव के निर्देश पर एसडीओपी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में टीआई गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसने पूछताछ की तो पता चला कि सोमवार 17 अप्रैल को प्रभुलाल उदयपुर शराब दुकान पर बासौदा के नारायण अहिरवार नामक लड़के के साथ दिखे थे। वो दोनों शराब की बोतल लेकर पीने जा रहे थे। परिजनों द्वारा आखिरी समय मृतक को नारायण अहिरवार के साथ देखने पर से परिजनों ने हत्या की पूर्ण शंका जाहिर की।



टीम द्वारा संदेही नारायण अहिरवार को सिंधी कॉलोनी बासौदा से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संदेही नारायण के विरुद्ध तकनीकी प्रमाण एकत्र कर बारीकी से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी अरविन्द अहिरवार ग्राम बेरखेड़ी के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल को उन्होंने मृतक प्रभुलाल अहिरवार को अपने रास्ते से हटाने की नियत से अत्यधिक शराब पिलाकर, बांस के डंडे से सिर व जबड़े में चोट पहुंचा कर हत्या की एवं हत्या के बाद शव को केवटन नदी के किनारे गड्ढे में छिपा दिया। इस खुलासे के बाद ग्राम बेरखेड़ी से आरोपी अरविन्द अहिरवार और नारायण अहिरवार को हिरासत में लिया गया है। आरोपी नारायण व अरविन्द ने हत्या का कारण बताया कि वे मृतक पर दबाब बनाकर उसकी बेटियों से जबरदस्ती विवाह करना चाहते थे, जो मृतक प्रभुलाल विवाह कराने से इंकार करता था। अरविन्द जिस लड़की से विवाह करना चाहता था उस लड़की का विवाह मृतक द्वारा अन्य कही पक्का कर दिया गया था एवं नारायण जिस लड़की से विवाह करना चाहता था वह तलाक शुदा है और मृतक पिता प्रभुलाल आरोपी नारायण से खुरई में मकान खरीद कर अलग रखने और उस लड़की के नाम 5 लाख रूपए करने की शर्त रखता था। जो शर्त आरोपी नारायण को मंजूर नहीं थी। इसीलिए उन दोनों ने घटना को अंजाम दिया और प्रभुलाल की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा, टीवीएस स्पोर्ट बाइक भी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरीश दुबे, सउनि शिवप्रसाद विश्वकर्मा, आर प्रमेन्द्र नामदेव, आर राकेश रावत, आर शिशुपाल दांगी की सराहनीय भूमिका रही।
> फोटो 1

Share:

डुमना रोड को लेकर लोक निर्माण विभाग शासन से मांगेगा अनुमति, 90 प्रतिशत निर्माण पूरा

Mon Apr 24 , 2023
10 किमी लंबी डुमना सड़क का ठेका 69 करोड़ रुपये का, 4.5 किमी के लिए रक्षा मंत्रालय ने मांगे 54 करोड़ जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से डुमना एयरपोर्ट के बीच करीब 10 किलोमीटर फोर लेन सड़क का निर्माण समय पर पूर्ण होना मुमकिन नहीं है। इस सड़क को जून 2023 तक पूरा होना था लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved