img-fluid

मेट्रो में यात्री QR कोड से कर सकेंगे सफर, NCMC का ट्रायल शुरू

April 23, 2023

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्री जल्द ही मोबाइल और क्यूआर कोड से सफर कर सकेंगे। इसके लिए 50 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। ये सिस्टम मेट्रो स्टेशनों (metro stations) के प्रवेश व निकास द्वारों पर लगाया जा रहा है। सभी स्टेशनों के एक-दो ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट लगाए जा रहे हैं। जामिया नगर व लालकिला स्टेशन सहित कई स्टेशनों के गेट बदले जा चुके हैं।

सभी मेट्रो लाइनों पर एनसीएमसी की सुविधा शुरू होनी है। कुछ मेट्रो स्टेशनों पर इस सिस्टम को लगा दिया गया है। अगले साल तक यात्रियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि इस सिस्टम को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। रुपे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से यात्रियों को सफर का मौका देने के लिए एएफसी गेट अपग्रेड किए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को किसी भी कार्ड से मेट्रो में सफर करने की सुविधा होगी। एएफसी गेट पर कार्ड स्वैप करते ही किराया कट जाएगा। गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद निकासी के लिए भी एएफसी गेट पर कार्ड से किराये का भुगतान संभव होगा।

एनसीएमसी सिस्टम एयरपोर्ट लाइन पर पहले से चल रहा है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 15 से 16 बैंकों से समझौता किया है। हालांकि, मेट्रो सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट लाइन पर इस सिस्टम में कुूछ जटिलताएं आ रही हैं। बैकों को लेकर कुछ बाधाएं आ रही हैं। इस बाधाओं को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस लाइन पर मोबाइल पर क्यूआर स्कैन कर या प्रिंटेड क्यूआर खरीदकर यात्री सफर कर रहे हैं। इससे यात्रियों को टोकन और मेट्रो स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती।


मेट्रो के सभी स्टेशनों पर एनसीएमसी की सुविधा मुहैया करने के लिए नए एएफसी गेट लगाए जा रहे हैं। कुछ लाइनों पर पुराने गेट को ही अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि रुपे कार्ड या क्यूआर सहित किराया भुगतान के दूसरे सभी विकल्पों का आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। इससे यात्रियों को सफर में न तो बार बार काउंटर पर जाना होगा और न ही कार्ड को रिचार्ज करवाना होगा। इससे समय की बचत से गंतव्य तक पहुंचने की सहूलियत होगी।

स्मार्ट कार्ड के जरिये सफर करने वालों को किराये में 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। अवकाश के दिन कम किराया होता है। ताकि सफर में अधिक से अधिक यात्री ऑनलाइन विकल्पों को अपना सकें। मेट्रो यात्रियों को फिलहाल मेट्रो में सफर करने के लिए टोकन और स्मार्ट कार्ड का विकल्प है। एनसीएमसी लागू होने से विकल्पों में क्रेडिट कार्ड, रुपे कार्ड, क्यूआर कोड, एंड्रायड फोन भी सफर के लिए काफी होगा। इससे खासतौर पर उन यात्रियों को भी राहत मिलेगी, जिनके पास बैंक के खाते हैं, लेकिन किराया चुकाने के लिए दूसरे विकल्प का किसी वजह से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

दिल्ली गेट, लालकिला सहित दूसरे कई स्टेशनों पर नए गेट लगाए जा रहे हैं। कुछ स्टेशनों पर गेट को अपग्रेड किए जा रहे हैं, ताकि एनसीएमसी का इस्तेमाल किया जा सके। ब्लू लाइन के स्टेशनों पर एक-दो गेट में हार्डवेयर अपग्रेड किए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को मेट्रो में क्यूआर कोड से भी सफर का मौका मिलने लगेगा। शुरुआत में चुंनिदा एक-दो एएफसी गेट पर यह सुविधा मिलेगी। अगले साल तक दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर एनसीएमसी का यात्रियों को फायदा मिलने लगेगा।

Share:

इंदौर: जल संकट पर आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Sun Apr 23 , 2023
इंदौर। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण (intensive tour) कर पानी से जुड़े कार्यों को देखें और अधूरे कार्य शीघ्र पूरे करवाएं। वे पेयजल उपलब्धता (availability) को प्राथमिकता दें। समस्या दिखाई देने पर तत्काल दूर करवाएं। समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। ऐसी नल जल योजना जो पूरी हो गई है और उनके माध्यम से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved