• img-fluid

    पोंजी ऐप्स पर लगाम लगाने की तैयारी में मंत्रालय, वित्त मंत्री ने कही ये बात

  • April 23, 2023

    नई दिल्ली: अब आपकी गाढ़ी कमाई की रक्षा हो सकेगी. दरअसल, सरकार पोंजी ऐप (Ponzi App) पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रविवार को कहा कि उनका मंत्रालय (Finance Ministry) पोंजी ऐप पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है.

    वित्त मंत्री ने कहा कि भोले-भाले निवेशकों की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और रिजर्व बैंक (RBI) के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. सीतारमण ने पोंजी ऐप के खिलाफ निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें भी सावधानी बरतनी चाहिए और आकर्षक रिटर्न के बहकावे में नहीं आना चाहिए.


    उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे ऐप भी हैं, जो लोगों तक पहुंच रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि हम यह कर सकते हैं, हम ऐसा कर सकते हैं. आपको इतना पैसा दिलाएंगे. उनमें से कई पोंजी हैं. इन पर शिकंजा कसने के लिए हम इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’

    पोंजी योजना निवेशकों के साथ धोखाधड़ी है, जिसमें नए निवेशकों से जुटाए धन से पुराने निवेशकों को पैसा दिया जाता है, और कुछ समय के बाद यह योजना पूरी तरह से डूब जाती है. वित्त मंत्री ने कर्नाटक के तुमकुरु में एक कार्यक्रम में कहा कि निवेशकों को भी अपनी मेहनत की कमाई की रक्षा करनी चाहिए और इस संबंध में सावधानी के साथ फैसला करना चाहिए.

    Share:

    उज्जैन में दो कार के बीच लगी थी रेस, टक्कर के बाद एक गार्डन के फुटपाथ पर जा चढ़ी

    Sun Apr 23 , 2023
    उज्जैन। उज्जैन शहर में दो कारों का तेज रफ्तार में टकराने का वीडियो (Video) सामने आया है। वीडियो में एक कार (Car) दूसरी को टक्कर मारने के बाद दुकान में घुस गई। वहीं, एक बार पार्क की रैलिंग में घुस गई। दोनों कार ड्राइवर (Driver) रेस लगा रहे थे। वो तो गनीमत रही कि हादसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved