• img-fluid

    ICICI Bank का मुनाफा 27% बढ़कर 9,852.70 करोड़, एनपीए 0.48 फीसदी रहा

  • April 23, 2023

    नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक को मार्च तिमाही में कुल 9,852.70 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही की तुलना में 27 फीसदी अधिक है। बैंक का अकेले का लाभ 9,121.87 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है।

    बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी कुल आय 32 फीसदी बढ़कर 36,109 करोड़ रुपये रही है जबकि इसका कुल खर्च 17,119 करोड़ से बढ़कर 22,282 करोड़ रुपये हो गया है। सकल बुरा फंसा कर्ज (NPA) कुल कर्ज का 2.81 फीसदी रहा है जो एक साल पहले 3.60 फीसदी था। शुद्ध एनपीए 0.48 फीसदी रहा है।


    यस बैंक का फायदा 45% घटकर 202 करोड़ रहा…ज्यादा प्रावधान करने के कारण यस बैंक का फायदा मार्च तिमाही में 45 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया है। बैंक ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान इसका लाभ 32.7 फीसदी गिरकर 717 करोड़ रुपये रहा है। बैंक के मुताबिक, कुल ब्याज आय 15.4 फीसदी बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये रही है और जमा की वृद्धि दर 10 फीसदी रही है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.2 फीसदी रहा है जो पहले 2 फीसदी था। मार्च तिमाही में बैंक ने 3,000 लोगों की भर्ती की।

    Share:

    दही के साथ इन चीजों का न करें सेवन, वरना सेहत के लिए होगा खतरनाक

    Sun Apr 23 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । दही (Curd) प्रोबायोटिक्स, विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट और जरूरी मिनरल्स से भरपूर होता है, जो आंत सहित पूरे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद (advantageous) होता है. दही भले ही तमाम फायदों से भरपूर हो, लेकिन इसको कुछ फूड आइटम्स (food items) के साथ बिल्कुल नहीं खाना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से दही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved