भोपाल (Bhopal)। सूडान (Sudan) पर कब्जे के लिए सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच जारी हिंसा ने भयावह रूप ले लिया है। इस हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच हिंसा के बीच यहां हजारों विदेशी भी फंस चुके जिन्हें अलग-अलग सरकारों द्वारा अपन स्तर पर वहां से सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि सूडान में हिंसा के कारण भोपाल के बैरागढ़ निवासी युवक जयंत केवलानी का परिवार तीसरे दिन भी दुखी नजर आया, किन्तु शाम होते-होते परिवार को एक राहत भरी खबर मिली। ईद के कारण सेना और अर्ध सैनिक बलों ने सीज फायर की घोषणा की है। अब युद्ध रूक गया है। जयंत के जल्द ही वापस लौटने की उम्मीद बंधी है।
देश इस समय सुरक्षित हाथो में हैं,किसी भी ईमानदार भारतीय को डरने की ज़रूरत नहीं है,परिजनों को आशा ही नहीं विश्वास भी है कि मोदी सरकार जयंत को जल्द ही स्वदेश वापस लाएगी।
— Sunil Kumar Nenwani (@sunilnenwani) April 21, 2023
विदित हो कि सूडान में 2021 में तख्ता पलट के बाद सेना ने सत्ता संभाली थी। तब से सेना व देश में अर्धसैनिक बल के रूप में मान्य रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है। कुछ दिनों में यह संघर्ष जानलेवा हो चुका है। इस बीच, सूडान में जारी हिंसा रुकवाने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पहल की है।
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रमुख उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने सूडानी सशस्त्र बलों के कमांडर जनरल अब्देल फतह अल बुरहान और रैपिड सपोर्ट फोर्स के कमांडर जनरल मोहम्मद हमदान डागालो से बात कर उनसे युद्धविराम का आह्वान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved