इंदौर (Indore)। सिंगापुर टाउनशिप (Singapore Township) और आसपास की 15-20 रहवासी कॉलोनियों की सुविधा के लिए प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को लेकर नए विकल्प तलाशे जाएंगे। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी दिनों में विभागीय अफसर दौरा करेंगे। इस दौरान यह देखा जाएगा कि कम से कम निर्माण तोड़ते हुए किस तरह रेल ओवरब्रिज बनाया जा सकता है।
फरवरी-23 में राज्य सरकार ने सालाना बजट में इस ओवरब्रिज को मंजूरी देते हुए इसके लिए 41 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की थी। सरकार को भी इस ब्रिज को बनवाने की इतनी जल्दी थी कि 25 मार्च तक प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मांगी गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पीडब्ल्यूडी ने सर्वे में पाया कि ब्रिज निर्माण में काफी बड़े निर्माण हटाकर उनके मालिकों को तगड़ा मुआवजा देना होगा। इसी कारण प्रोजेक्ट को फिलहाल होल्ड पर रख दिया गया है।
इसी साल काम शुरू करवाना चाहते हैं मंत्री
सिंगापुर टाउनशिप रेल ओवरब्रिज बनवाने को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं। अब तक डीपीआर शासन के पास नहीं जाने और ब्रिज को लेकर विभागीय सुस्ती की शिकायत मंत्री के पास पहुंची है। क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि ब्रिज निर्माण की गतिविधियां जल्द शुरू की जाएं। अभी तो टेंडर प्रक्रिया भी होना है। हर साल बारिश में रेलवे लाइन के नीचे बने रोड अंडरब्रिज पर पानी भरने से हजारों लोग परेशान होते हैं और उन्हें काफी लंबी दूरी तय कर इंदौर आने का रास्ता मिल पाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved