इंदौर (Indore)। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 (Cleanliness Survey-2023) की तैयारी इंदौर सहित पूरे प्रदेशभर में नगरीय निकायों द्वारा की जा रही है। इंदौर जहां 7वीं बार नंबर वन आने के प्रयास में जुटा है, तो प्रदेश को स्वच्छता में दूसरी बार नंबर वन पर रखने का आव्हान कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी किया। उन्होंने संभागायुक्त कलेक्टर, निगमायुक्त से वर्चुअली चर्चा की, जिसमें कल 23 अप्रैल से स्वच्छता पखवाड़ा मनाने और फिर 1 मई से जमीनी सर्वे शुरू करने को कहा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में स्वच्छता सर्वेक्षण फिर से प्रारंभ होगा। प्रदेश स्वच्छता में नम्बर-1 पर ही रहना चाहिए। प्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में नया रिकार्ड बनाया है। ऐसा ही कीर्तिमान फिर से कायम रखा जाये। स्वच्छता सर्वेक्षण की पूरी तैयारी कर ली जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों के संबंध में समस्त कमिश्नर एवं कलेक्टर्स से वर्चुअली चर्चा कर रहे थे। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इंदौर कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त सुश्री हर्षिका सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता प्रदेश के लिए अति आवश्यक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved