• img-fluid

    ‘मैं जान देने को तैयार लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी’- ममता बनर्जी

  • April 22, 2023

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश को बांटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि वह जान दे देंगी लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने देंगी। ममता बनर्जी ने इस दौरान बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा। ममता बनर्जी कोलकाता में रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।

    ‘देश का बंटवारा नहीं चाहते’
    ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हम बंगाल में शांति चाहते हैं, हम दंगे नहीं चाहते। हम नहीं चाहते कि देश का बंटवारा हो, जो देश का बंटवारा चाहते हैं, उन्हें मैं ईद के मौके पर वादा करना चाहती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी।’

    ममता बनर्जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘शांति बनाए रखें और किसी की बात ना सुनें। एक ‘गद्दार पार्टी’ है, जिससे हमें लड़ना है। सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लग रहा है। ममता बनर्जी ने भी इसे लेकर कहा कि मुझे जांच एजेंसियों से भी लड़ना है क्योंकि मुझमें हिम्मत है लेकिन मैं झुकने को तैयार नहीं हूं।’


    भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
    ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में भाजपा पर तीखा हमला बोला। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कुछ लोग भाजपा से पैसे लेते हैं और कहते हैं कि वह मुस्लिम वोटबैंक को बांट देंगे, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि उनमें हिम्मत नहीं है कि वह मुस्लिम वोटबैंक का बंटवारा कर दें। ये आपसे मेरा वादा है कि अगले साल चुनाव है, देखते हैं कौन चुना जाता है और कौन नहीं।’

    बनर्जी ने कहा कि अगर लोकतंत्र चला जाएगा तो सबकुछ खत्म हो जाएगा। आज संविधान को बदला जा रहा है, इतिहास को बदला जा रहा है। वो लोग एनआरसी लेकर आए। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।

    Share:

    इंदौर एयरपोर्ट यात्रियों ने रचा इतिहास, तोड़े सारे रिकार्ड

    Sat Apr 22 , 2023
    इंदौर, विकाससिंह राठौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल यात्रियों (Passengers) ने नया इतिहास (New History) रच दिया। कल पहली बार यात्री संख्या सारे रिकार्ड (Records) तोड़ते हुए 10 हजार को पार कर गई। यह इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) के इतिहास में एक दिन में आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved