img-fluid

दुश्मन का हमला बेअसर करेगा ‘नागास्त्र’, इस्राइल को पीछे छोड़ भारतीय कंपनी ने हासिल किया सौदा

April 22, 2023

नागपुर। मानव रहित विमान ‘नागास्त्र’ भारतीय सेना की ताकत कई गुना बढ़ाने वाला है। नागपुर की भारतीय कंपनी को 450 विमानों का ठेका मिला है। एक साल के भीतर इसकी आपूर्ति करनी होगी। नागास्त्र-1 आने के बाद अपना कोई नुकसान किए बिना दुश्मनों को खत्म करना काफी आसान हो जाएगा। यह पाकिस्तान व चीन जैसे देशों के बीहड़ इलाकों में भी दुश्मन की सेना का बड़ी आसानी के साथ सफाया करेगा।

सोलर इंडस्ट्रीज नागपुर ने कहा कि उसे भारतीय सेना को मानवरहित हवाई यान (यूएवी) ‘नागास्त्र’ की आपूर्ति का ठेका मिला है और इस तरह इस्राइल तथा पोलैंड के प्रतिस्पर्धी उससे पीछे रह गए। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, 75 फीसदी से ज्यादा स्वदेशी सामग्री वाले ‘नागास्त्र-1’ में कई विश्वस्तरीय विशेषताएं हैं। यह सोलर इंडस्ट्रीज नागपुर की अनुषंगी इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया गया है।


पीएसएलवी-सी 55 के जरिये दो वजनी उपग्रहों की लॉन्चिंग आज
इसरो का पीएसएलवी-सी55 रॉकेट, श्रीहरिकोटा में शार के पहले लॉन्च पैड से शनिवार दोपहर 2:19 बजे लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसके जरिये सिंगापुर का 741 किलो का टेल ईओएस-2 सैटेलाइट और 16 किलो का ल्यूमो लाइट छोटा सैटेलाइट भेजा जाएगा। इन दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद इसरो द्वारा कक्षा में भेजे गए विदेशी उपग्रहों की कुल संख्या 424 हो जाएगी। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने शुक्रवार को देवी चेंगलम्मा मंदिर का दौरा किया।

Share:

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला शख्‍स पकड़ाया, बोला- भगवान का आदेश, मिलता था भोजन

Sat Apr 22 , 2023
बेंगलुरु (Bangalore) । रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 16 अप्रैल को बेंगलुरु रेलवे डिवीजन (Bangalore Railway Division) में मलूर और त्याकल के बीच गुजरने वाली ट्रेनों (trains) पर पत्थर फेंकने (throwing stones) के आरोप में एक 36 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी अभिजीत अग्रवाल मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved