img-fluid

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना स्थल पहुंचे एसडीएम

April 21, 2023

गंजबासौदा।नवागत एसडीएम विजय राय ने गुरुवार को पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचकर आगामी 2 मई को होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुरानी कृषि उपज मंडी में 2 मई से पूर्व विद्युत, पानी, साफ सफाई, आवागमन व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर को दिए। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अपने पुत्र पुत्रियों के विवाह करवाए जाने का अनुरोध किया।

सार्वजनिक स्थान पहुंचे
एसडीएम विजय राय नगर की भौगोलिक स्थिति जांचने और समस्याओं को अंकित कर उनके निदान के लिए वन टू वन प्रमुख स्थानों पर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को एसडीएम विजय राय, नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, विजय अग्रवाल, नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर, स्वच्छता प्रभारी आरके नेमा के साथ नवीन बस स्टैंड, सब्जी मंडी की दुकान, नया बस स्टैंड के पार्क, मुक्तिधाम, मदन भैया पार्क, पुरानी कृषि उपज मंडी के अलावा आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचे। मदन भैया मिश्रा पार्क में पहुंचकर एसडीएम विजय राय ने वहां बुजुर्गों, बच्चों, युवाओं हेतु मॉर्निंग वॉक करने और व्यायाम के लिए संसाधन जुटाने के निर्देश नपा सीएमओ को दिए। इस दौरान नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने पार्क में बनने वाली संजीवनी क्लीनिक के बारे में भी एसडीएम को जानकारी दी। साथ ही कबाड़ और कंडम हो चुके वाहनों को मौके पर जाकर दिखाया। जिसके बाद उन्होंने पूरे कबाड़े की लिस्ट बनाकर इसको बिकवाने की बात सीएमओ से कही।


दुकानों का निरीक्षण किया
इसी तरह एसडीएम विजय राय ने पुरानी सब्जी मंडी की दुकानों का निरीक्षण कर इन दुकानों की मरम्मत कर नीलामी करवाने के निर्देश नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर को दिए। नवीन बस स्टैंड के जन सुविधा केंद्र की व्यवस्थाओं पर उन्होंने प्रशंसा जाहिर की। वहीं पार्क के सौंदर्यीकरण और कई प्रजाति के पौधे लगाए जाने के लिए नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर को निर्देशित किया। ज्ञात हो कि प्रतिदिन नवागत एसडीएम विजय राय नगर का भ्रमण कर नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और समस्याओं के निदान का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अब नपा द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के वर वधु के विवाह 2 मई को पुरानी कृषि उपज मंडी में कराए जा रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सुबह एसडीएम सभी के साथ आयोजन स्थल पुरानी मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने उस जगह को सुलभ और सुगम बताया और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की तिथि से पूर्व सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के लिए मौके पर ही चर्चा की। साथ ही नपा सीएमओ से इस कार्य में गंभीरता बरतने की बात भी कही।

समस्याओं की जानकारी ली
एसडीएम विजय राय ने बताया कि ऐसी कोई सी समस्या नहीं है जिसका निराकरण ना हो। मेरे द्वारा प्रतिदिन नगर का भ्रमण कर समस्याओं की जानकारी ली जा रही है और उनके निराकरण का प्रयास कराया जा रहा है। नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नपा द्वारा अधिक से अधिक जोड़ों के विवाह संपन्न कराए जाएंगे।

Share:

17 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

Fri Apr 21 , 2023
उज्जैन। अपनी 17 सूत्रीय मांगों को कर्मचारी संगठनों ने रैली निकाली और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर को सौंपा। लिपिकवर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, म.प्र. तृतीयवर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, उज्जैन, म.प्र.़ लघु वेतन कर्मचारी संघ उज्जैन, म.प्र. शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ उज्जैन, म.प्र. पेंशनर एसोसिएशन उज्जैन के द्वारा कर्मचारियों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved