img-fluid

भंवरकुआं फ्लायओवर के लिए बाधाएं हटाई

April 21, 2023

पांच हिस्सों में फैली नर्मदा मेन लाइनों को शिफ्ट किया, अब सिर्फ इंद्रपुरी में काम बाकी

इंदौर। भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan Square) पर बनने वाले फ्लायओवर (FLY Over) के लिए नगर निगम की टीमें पिछले 25 दिनों से नर्मदा की मेन और अन्य लाइनें शिफ्ट करने का काम कर रही थीं। इसमें अब जाकर सफलता मिली है। टीमों ने 15 से 20 दिनों तक रात में लाइनें शिफ्ट करने का काम पूरा कर लिया है। अब सिर्फ इंद्रपुरी के हिस्से में ही काम बाकी है, जो चार से पांच दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।


इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा भंवरकुआं चराहे पर फ्लायओवर बनाए जाने की तैयारी है, जिसके लिए आसपास की बाधाओं को हटाने का काम शुरू किया गया था। इनमें कई स्थानोंं की बाउंड्रीवॉल और सडक़ किनारे लगे पेड़ थे, जिनकी शिफ्टिंग कराई गई। नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने वहां टेंडर जारी कर काम शुरू कराया था, लेकिन दिन में यातायात का दबाव अधिक होने के चलते काम पूरा नहीं हो पा रहा था। प्रोजेक्ट के सबइंजीनियर गौरव वर्मा के मुताबिक वहां अलग-अलग हिस्सों में नर्मदा की मेन और ट्रंक लाइनें थीं, जो शिफ्ट की जाना थीं। भंवरकुआं से टॉवर चौराहे की ओर 600 एमएम की लाइनें, वहीं होलकर कॉलेज के हिस्से में 450 एमएम की लाइनें थीं, जिन्हें रात्रिकालीन अभियान चलाकर शिफ्ट किया गया। उनके मुताबिक कई हिस्सों में लाइनें शिफ्ट करने का काम पूरा हो चुका है और इसके लिए कई क्रेन और संसाधन लगाए गए। ठेका लेने वाली कंंपनी ने भी अपने अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया था। अब अधिकांश बाधाएं चौराहे से हटाई जा चुकी हैं। अब सिर्फ भंवरकुआं से इंद्रपुरी के मार्ग पर ही कुछ लाइनें शेष बची हंै, जिन्हेें तीन से चार दिनों में शिफ्ट कर लिया जाएगा।

Share:

छिपकली डली ग्राहकों को खिला दी चाट, फूड प्वाइजनिंग से 150 बीमार

Fri Apr 21 , 2023
धनबाद (Dhanbad)। गर्मी का मौसम आते ही फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) जैसी घटनाएं सामने आने लगती है। ऐसा ही मामला झारखंड (Jharkhand) के बलियापुर के हुचुकटांड़ (huchuktand) में देखने को मिल जहां गुरुवार को यहां लगे मेले में चाट-गोलगप्पे खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 150 लोगों में से 146 को एसएनएमएमसीएच (snmmch) (शहीद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved