• img-fluid

    सम्पूर्ण राजवाड़ा क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

  • April 20, 2023

    एबीडी एडिया में अंडरग्राउंड कैबलिंग के साथ सीवरेज सिस्टम रहेगा, जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने रीडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट पर भी किया फोकस
    इंदौर।  सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम (City Level Advisory Forum) की बैठक में जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने भविष्य के इंदौर के मद्देनजर चल रहे प्रोजेक्टों (Projects) पर चर्चा की। स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) और राजवाड़ा (Rajwada) का जीर्णोद्धार तो किया ही गया, वहीं उसके आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र पर्यटन स्थल (Tourist Places) के रूप में विकसित किया जाएगा। एबीडी एरिया में सीवरेज सिस्टम (Sewerage System) के साथ अंडरग्राउंड कैबलिंग और मुख्यमंत्री द्वारा घोषित शहर को सोलर सिटी बनाने पर भी चर्चा की गई।


    इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, महापौर, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर इलैयाराजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी सहित अन्य मौजूद रहे। गोपाल मंदिर एवं राजवाड़ा परिसर का जीर्णाेद्धार एवं पुर्ननिर्माण का कार्य किया गया है। जिसके ऐडप्टिव रियूज के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के नागरिकों से सुझाव / प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है तथा उपस्थित सदस्यगणों से सुझाव लेने हेतु अनुरोध किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी द्वारा गोपाल मंदिर, राजवाडा एवं आस-पास के संपूर्ण क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें सांसद महोदय द्वारा उक्त प्रस्ताव के क्रियान्वयन के पूर्व क्षेत्र के आस-पास के रहवासी / व्यापारी संघो के साथ बैठक आयोजित कर समन्वय स्थापित कर आगामी कार्यवाही की जाने का सुझाव दिया गया। वहीं रिडेंसिफिकेशन को लेकर शहर के ऐसे स्थान जहां खेल मैदान की दृष्टि से विकास की दृष्टि से किए जा सकते है, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर प्लान तैयार करने पर भी चर्चा की गई।
    देर रात तक खुले रहने वाले बारों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी
    अभी बीआरटीएस कॉरिडोर पर आईटी कम्पनियों के लिए रातभर होटल, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी गई है, जिसके चलते कथित नाइट कल्चर, खासकर शराबखोरी का विरोध हो रहा है। कल कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे देर रात तक खुले रहने वाले बारों के खिलाफ कार्रवाई करें। पिछले दिनों भी कुछ बारों को आबकारी विभाग से सील भी करवाया था। साथ ही यातायात और पुलिस विभाग से भी कहा गया कि ब्रीथ एनालाइजर और स्पीड कैमरों का उपयोग भी किया जाए। अभी अहाते बंद होने के कारण बढ़ी शराबखोरी के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


    दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को करेंगे प्रोत्साहित
    कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में कल सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें निगमायुक्त हर्षिका सिंह डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा सहित आरटीओ, एनएचआई व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने दुर्घटना के समय पीडि़तों को तत्काल मदद देकर उनकी जान बचाने वालों को गवाह और बयान के लिए बेवजह परेशान ना करने के निर्देश दिए, तो प्रोत्साहन-पत्र के माध्यम से उन्हें सम्मानित करने को भी कहा। जिला रोड सेफ्टी प्लान के साथ चार उपसमितियां गठित करने का भी निर्णय लिया गया।

    Share:

    वंदे भारत एक्सप्रेस हुई 2 मिनट लेट, लेना को लेना पड़ा यू-टर्न, अब रेलवे ने लिया एक्शन

    Thu Apr 20 , 2023
    तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के पहले ट्रायल रन के दौरान दो मिनट की देरी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ भारतीय रेलवे ने कार्रवाई की है. सेमी-हाई स्पीड ट्रेन पीरवोम स्टेशन पर दो मिनट ज्यादा रुकी थी, क्योंकि सिगनलर ने वेनाड एक्सप्रेस को पहला संकेत दिया. इसके बाद ट्रेन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved