औरंगाबाद (Aurangabad) । बिहार (Bihar) के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) लगातार सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) से फोन पर उन्हें धमकी (Threat) मिली थी. इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. यह मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया और पुलिस मुख्यालय से मिले दबाव के बाद 24 घंटे के अंदर फोन करने वाले को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान कामा बिगहा निवासी सुनील कुमार मंडल के रूप में की गई है. बुधवार (19 अप्रैल) को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के दौरान उसने बताया कि वह आरजेडी विधायक का साला है.
गिरफ्तार युवक सुनील ने बताया कि वह गोह के आरजेडी विधायक भीम कुमार सिंह का साला है. वह आरजेडी का न सिर्फ सक्रिय कार्यकर्ता है बल्कि उसके परिवार की घनिष्ठता भी लालू परिवार से है. उसने बताया कि उसके पिताजी चंद्रदीप मंडल ने अपनी वैसी जमीन लालू द्वार बनाने के लिए दे दी जिससे पूरे परिवार की जीविका चला करती थी.
क्या है पूरा मामला?
सुनील ने बताया कि 17 अप्रैल सोमवार को स्कूटी सर्विसिंग को लेकर एक युवक और उसके साथियों द्वारा मंत्री तेज प्रताप के कामा बिगहा स्थित हीरो बाइक शो रूम लारा एजेंसी में झड़प हुई थी. तोड़फोड़ भी हुई थी. घटना के बाद शो रूम के केयर टेकर रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के अजय यादवेंदु ने सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कामा बिगहा के निरंजन कुमार, विकास सिंह के अलावा चार लोगों को अभियुक्त बनाया था.
माफ कर देने के लिए किया था फोन
सुनील ने बताया कि घटना के बाद आरोपित के परिजन मामले में माफी मांगते हुए समझौता कराने की बात कही थी. इसी बात को लेकर उसने मंत्री तेज प्रताप यादव के मोबाइल पर बात की थी और सबको माफ कर देने का आग्रह किया था. सुनील ने कहा कि इसके बाद धमकी मांगने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एक दूसरी प्राथमिकी उस पर दर्ज करा दी गई थी.
खुद को निर्दोष बताते हुए सुनील ने कहा कि उसने विधायक के साथ-साथ कई लोगों को फोन भी किया, लेकिन किसी ने न तो उसका साथ दिया और न ही उसकी मदद की. गिरफ्तार किए जाने के बाद युवक सुनील को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved