• img-fluid

    तुर्की में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 4.4 रही तीव्रता

  • April 20, 2023

    इस्तांबुल (Istanbul)। तुर्की (Turkey) में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप ( Earthquake) के तेज़ झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (US Geological Survey- USGS) ने बताया इस भूकंप का केंद्र तुर्की के सिविरिस शहर (Siviris city) के 11 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 (measured 4.4 on the Richter scale) मापी गई है।

    यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4:14 बजे आया और इसका केंद्र 11.2 किमी की गहराई पर सिवरिस, तुर्की में था. फिलहाल इस भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस भूकंप ने इसी साल 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप की याद कर दी, जिससे घबराए लोग घरों से बाहर आ गए।


    4 दिन में दूसरा भूकंप
    इससे पहले इसी हफ्ते सोमवार को तुर्की के अफसिन शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप का केंद्र शहर के दक्षिण-पश्चिम में 23 किलोमीटर दूर था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी देते हुए बताया भूकंप सुबह 04 बजकर 25 मिनट पर आया था. हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जानमान का नुकसान नहीं हुआ।

    भूकंप में गई 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान
    6 फरवरी दक्षिण-पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में इस दिन नौ घंटे के अंतराल पर 7.8 और 7.5 तीव्रता के दो शक्तिशाली भूकंप आए थे, जिसमें तुर्की और सीरिया में 50,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. इस भूकंप में 10,000 से अधिक इमारतें धराशाई हो गईं और एक लाख से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थी।

    Share:

    जीवन में चाहते हैं सुख-समृद्धि और खुशहाली, तो सूर्य ग्रहण पर जरूर करें 5 उपाय

    Thu Apr 20 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतवर्ष (India) में ग्रहण को लेकर के कई अलग-अलग प्रकार की मान्यताएं प्रचलित हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण का प्रभाव हर राशि पर अलग-अलग पड़ता है. ग्रहण चाहे सूर्य ग्रहण (Surya Grahan ) हो या फिर चंद्र ग्रहण (lunar eclipse), प्रत्येक राशि के लिए यह शुभ और अशुभ फल लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved