चंडीगढ़ । विश्व विख्यात पर्वतारोही (World Famous Mountaineer) अनीता कुंडू (Anita Kundu) अब नेपाल में स्थित (Located in Nepal) 8481 मीटर ऊँची चोटी (8481 Meter High Peak) माउंट मकालू पर (On Mount Makalu) चढ़ाई कर (Climb Up)भारतीय तिरंगा फहराएंगी (Unfurl the Indian Tricolor) ।
विश्व विख्यात पर्वतारोही, तीन बार दुनियाँ के सबसे ऊँचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली हिंदुस्तान की बहादुर बेटी अनीता कुंडू ने बताया कि अब वे नेपाल में स्थित 8481 मीटर ऊँची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ाई करेंगी और भारतीय तिरंगा फहराएंगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर विश्व विख्यात पर्वतारोही अनीता कुंडू ने मुलाकात की और अपने अगले लक्ष्य के लिए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। मनोहर लाल ने अनीता कुंडू को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में अनीता कुंडू को राष्ट्रपति की ओर से एडवेंचर के सबसे बड़े अवॉर्ड तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved