• img-fluid

    श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में आयरलैंड को एक पारी और 280 रन से हराया

  • April 19, 2023

    गाले (Gale)। श्रीलंका (Sri Lanka) ने पहले टेस्ट मैच (First Test match) में आयरलैंड (Ireland) को एक पारी और 280 रन (innings and 280 runs) से हराकर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला (two match test series) में 1-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।

    मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिये। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 179 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। करुणारत्ने के अलावा कुशल मेंडिस (140 रन), दिनेश चांदीमल (नाबाद 102) और सदीरा समरविक्रमा (नाबाद 104) ने शतक लगाया। श्रीलंका ने 131 ओवर खेले और अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 591 रन बनाकर घोषित कर दी। आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फर ने 2, मार्क एडायर,एंडी मैकब्रिन, बेंजामिन व्हाइट और जॉर्ज डॉकरेल ने 1-1 विकेट लिया।


    जवाब में आयरलैंड की टीम अपनी पहली पारी में केवल 143 रनों पर सिमट गई। आयरलैंड के लिए जेम्स मैकलम ने (35), हेरी ट्रेक्टर (34) और लोरकन टकर (45) ही कुछ संघर्ष कर सके।

    श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने 7,विश्वा फर्नांडो ने 2 और रमेश मेंडिस ने 1 विकेट लिया।

    दूसरी पारी में फॉलोआन खेलने उतरी आयरलैंड की बल्लेबाजी पहली पारी के जैसे ही रही। आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में मात्र 168 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका ने मैच एक पारी व 280 रनों से जीत लिया। दूसरी पारी में आयरलैंड के लिए हेरी ट्रेक्टर (42), कर्टिस कैम्फर (30), जॉर्ज डॉकरेल (32) और मार्क एडायर (नाबाद 23) ही कुछ संघर्ष कर सके।

    श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में रमेश मेंडिस ने 4, प्रभात जयसूर्या ने 3 और विश्वा फर्नांडो ने 2 विकेट लिए। प्रभात जयसूर्या ने मैच में 10 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    विजडन के प्रमुख T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बने सूर्यकुमार, हरमनप्रीत ने जीता क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार

    Wed Apr 19 , 2023
    – क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार लंदन (London)। भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Indian cricketer Suryakumar Yadav) को विजडन अल्मनैक (Wisden Almanack) का प्रमुख टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर (Prominent T20 International cricketer) चुना गया है, वहीं, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार (Cricketer of the Year Award) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved