जिनेवा (Geneva)। अर्जेंटीना (Argentina) फीफा अंडर-20 विश्व कप (FIFA U-20 World Cup) की मेजबानी करेगा। इससे पहले इंडोनेशिया (Indonesia) इस टूर्नामेंट का मेजबान था, लेकिन फीफा द्वारा इंडोनेशिया से मेजबानी छिने जाने के बाद अर्जेंटीना को मेजबानी का अधिकार (hosting rights for argentina) मिला।
बता दें कि इजरायल की भागीदारी को लेकर राजनीतिक उठापटक के बीच फीफा ने अंडर-20 विश्व कप की मेजबानी इंडोनेशिया से छीन ली थी। फीफा का कहना था कि इंडोनेशिया आयोजन करवाने के लिए तैयार नहीं था, जिसके बाद उक्त फैसला लिया गया।
फीफा परिषद के ब्यूरो ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) द्वारा बाद की बोली प्रस्तुत करने के बाद निर्णय की पुष्टि की और फीफा प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह दक्षिण अमेरिकी देश का निरीक्षण किया।
फीफा अंडर-20 विश्व कप का आयोजन 20 मई से 11 जून तक होगा, और यह पहली बार होगा जब अर्जेंटीना 2001 के बाद टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
फीफा अंडर-20 विश्व कप का आधिकारिक ड्रॉ 21 अप्रैल को ज्यूरिख में फीफा के मुख्यालय में होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved