img-fluid

एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिग्विजय सिंह के आवेदन को किया खारिज 

April 18, 2023

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court of Gwalior) ने दिग्विजय सिंह के उस आवेदन को खारिज कर दिया है, जिसमें उनके ऊपर लगे आरोप में पेश की गई सीडी की जांच की मांग की गई थी। जबकि दिग्विजय सिंह के वकील (Digvijay Singh’s lawyer) का कहना था, जो सीडी पेश की गई है, उसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है, जिससे उस सीडी की सत्यता साबित हो सके। अब इस मामले में बुधवार को फिर से सुनवाई की जाएगी।

दरअसल, मंगलवार को कोर्ट रूम में दिग्विजय सिंह के बयान की सीडी को लेकर बहस होनी थी। लेकिन दिग्विजय सिंह के वकील ने सीडी को लेकर एक आवेदन और दूसरा अपना व्यक्तिगत आवेदन लगा दिया है, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश भदौरिया ने परिवाद दायर एमपी-एमएलए कोर्ट में किया है।


दिग्विजय पर आरोप लगाया है, साल 2019 में दिग्विजय सिंह ने अपने भिंड दौरे के दौरान कहा था कि एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं। इसी को आधार बनाकर ग्वालियर मानहनि का मुकदमा दिग्विजय सिंह के खिलाफ कोर्ट में पेश किया था।

Share:

इंदौर बावड़ी हादसा: हाईकोर्ट ने कलेक्टर और निगम कमिश्नर को जारी किया नोटिस

Tue Apr 18 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) में हुए बावड़ी हादसे (Bawdi accident) को लेकर हाई कोर्ट (High Court) में प्रस्तुत चौथी जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) में हुए इस हादसे पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता के तर्क सुनने के बाद कलेक्टर डा. इलैया राजा टी (Collector Dr. Ilaiah Raja […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved