इन्दौर (Indore)। खजराना चौराहे पर बनने वाले फ्लायओवर के लिए वहां लगी वर्षों पुरानी भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा को शिफ्ट करने का काम बीती रात 11 बजे से निगम की टीमों ने शुरू किया था। सबसे पहले वर्कशाप विभाग से विशालकाय क्रेन बुलवाई गई थी, लेकिन प्रतिमा को हटाया नहीं जा सका तो फिर बाद में देवास से किसी फर्म की 40 टन वाली क्रेन बुलवाई गई। उसके बाद भी प्रतिमा की शिफ्टिंग नहीं हो सकी। अब निगम की टीमों के माध्यम से वहां पेडेस्टल तोडऩे का काम शुरू किया गया है।
खजराना चौराहे पर बनने वाले फ्लायओवर के लिए नगर निगम ड्रेनेज विभाग और नर्मदा प्रोजेक्ट द्वारा चौराहे से लाइनों की शिफ्टिंग का काम शुरू किया गया है। वहां सर्विस रोड और कुछ अन्य सडक़ लेन पर नई लाइनें बिछाई जाएंगी। वहां नर्मदा की मेन सप्लाय लाइन और ड्रेनेज की कई लाइनें हैं, जिसके लिए निगम ने टेंडर भी जारी किए थे। फ्लायओवर के लिए वहां भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा को शिफ्ट करने का काम पिछले कई दिनों से अटका पड़ा था। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक कल रात 11 बजे से प्रतिमा शिफ्टिंग के लिए टीमों को बुलाकर काम शुरू कराया गया। खजराना के समीप ही एक स्थान पर प्रतिमा को स्थापित किया जाना है।
इसके लिए वर्कशाप विभाग से तमाम संसाधनों के साथ विशालकाय क्रेन बुलवाई गई थी, लेकिन दो से तीन घंटे के अंतराल में भी प्रतिमा की शिफ्टिंग नहीं हो पाई तो फिर देवास से एक और बड़ी क्रेन बुलवाई गई और सुबह 4 बजे तक मशक्कत चलती रही। उसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो अधिकारियों ने कुछ विशेषज्ञों की मदद ली। अब वहां प्रतिमा स्थल पर बने पेडेस्टल को सबसे पहले तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई है, ताकि प्रतिमा की शिफ्टिंग आसानी से हो सके। दिन में उक्त क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक रहने के कारण निगम की टीम प्रतिमा को रात में शिफ्टिंग के लिए प्रयास में जुटी थी। अब आज दिनभर में वहां प्रतिमा स्थल के आसपास के हिस्सों को तोड़ा जाएगा और रात मे फिर क्रेन की मदद से प्रतिमा शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कुछ और बड़ी क्रेनें भी निगम ने मंगवाई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved