img-fluid

इंदौर की विनीता के नाम ‘मिसेज चेन्नई’ का खिताब

April 18, 2023

  • महिलाओं को अपनी कंपनी के जरिए देती हैं घर बैठे काम

इन्दौर। जयपुर में आयोजित ‘मिसेज इंडिया-2023’ ब्यूटी पेजेंट में इंदौर की आंत्रप्रेनोर विनीता राज ने ‘मिसेज चेन्नई’ का खिताब अपने नाम किया है। विनीता इंदौर से है और उनकी शादी तमिल परिवार में हुई है। इंदौर और चेन्नई से वे एक कंपनी चलाती है, जिसके माध्यम से वे देशभर की महिलाओं को घर बैठे काम देती है।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई कंपनी वर्ड डीलर्स प्रायवेट लिमिटेड को विनीता ने शादी के बाद शुरू किया था और अब तक कई अवॉर्ड भी जीत चुकी है। विनीता कहती है कि इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने बकायदा अपने परिवार से अनुमति ली और फिर अपने वजन पर ध्यान देना शुरू किया।

कुछ ही महीनों में उन्होंने अपना वजन कम कर लिया और इस प्रतियोगिता तक पहुंची। कई राउंड के बाद विनीता ने ‘मिसेस चेन्नई’ का खिताब अपने नाम किया। इसकी सबसे खास बात यह रही कि नॉन साउथ इंडियन होते हुए भी विनीता ने ये खिताब जीता। इससे पहले भी वे इंग्लैंड में ‘टॉप 6 वुमन आंत्रप्रेनोर ऑफ द वल्र्ड’ और ‘इकोनॉमिक्स टाइम बिजनेस वुमन आंत्रप्रेनोर ऑफ द ईयर 2022’ का अवार्ड अपने नाम कर चुकी है।


सेहत के लिए वक्त निकालें
विनीता का मानना है कि एक औरत बेहद ताकतवर और बहुआयामी व्यक्तित्व वाली होती है। उनका मानना है कि मल्टीटास्किंग महिलाओं को अपने जीवन के हर रंग को जीना चाहिए और अपनी प्रतिभाओं को बाहर आने का मौका देना चाहिए।

विनीता ने बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने अपने खानपान में बदलाव करने के साथ ही अपना वजन कम करने पर भी ध्यान दिया, जिसके उन्हें कई फायदे भी मिले। वे कहती हैं कि कामकाज और घर संभालने के साथ ही हर एक महिला को अपने सेहत के प्रति जागरूक होने की बेहद आवश्यकता है।

Share:

राऊ जंक्शन पर दोनों तरफ की सर्विस रोड का निर्माण शुरू

Tue Apr 18 , 2023
ट्रैफिक डायवर्ट कर मध्य भाग में होगा सिक्स लेन फ्लायओवर का काम इंदौर। बायपास के राऊ जंक्शन पर पेड़ और निर्माण जैसी ज्यादातर बाधाएं हटने के बाद दोनों तरफ सर्विस रोड का निर्माण शुरू हो गया है। इंदौर बायपास से खलघाट की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए सर्विस रोड पहले बनाई जा रही है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved