आज साब जि़कर करेंगे उन सहाफियों का जिन्होंने नए ठियों पे आमद दी है। इस कड़ी में पहले बात होगी सीनियर सहाफी (पत्रकार) अतुल विनोद पाठक की। भाई ने चंद रोज़ क़ब्ल टीवी 24 से अपनी नई पारी की इब्तिदा कर दी है। इसके पेले अतुल भाई स्वराज एक्सप्रेस में बतौर डिप्टी एडिटर काम कर रहे थे। अपने 22 साला सहाफत के सफर में अतुल विनोद पाठक ने ओटीजी, सीटीवी, भास्कर ग्रुप, साधना न्यूज़, खबर भारती, ज़ी न्यूज़, एपीएन न्यूज़ और न्यूज़ पुराण में अपने हुनर का उम्दा मुज़ाहरा करा। पाठक जी टीवी 24 में पोलिटिकल एडिटर के ओहदे पे काम करेंगे। मध्यप्रदेश के सभी रिपोर्टर और ब्यूरो इन्हें रिपोर्ट करेंगे। चैनल का शाहपुरा में स्टूडियो और आफिस बन रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved