img-fluid

अतुल पाठक पहुंचे टीवी -24, नीलम गुरवे की न्यूज़ नेशन में आमद, प्रवेश की नई पारी

April 18, 2023

आज साब जि़कर करेंगे उन सहाफियों का जिन्होंने नए ठियों पे आमद दी है। इस कड़ी में पहले बात होगी सीनियर सहाफी (पत्रकार) अतुल विनोद पाठक की। भाई ने चंद रोज़ क़ब्ल टीवी 24 से अपनी नई पारी की इब्तिदा कर दी है। इसके पेले अतुल भाई स्वराज एक्सप्रेस में बतौर डिप्टी एडिटर काम कर रहे थे। अपने 22 साला सहाफत के सफर में अतुल विनोद पाठक ने ओटीजी, सीटीवी, भास्कर ग्रुप, साधना न्यूज़, खबर भारती, ज़ी न्यूज़, एपीएन न्यूज़ और न्यूज़ पुराण में अपने हुनर का उम्दा मुज़ाहरा करा। पाठक जी टीवी 24 में पोलिटिकल एडिटर के ओहदे पे काम करेंगे। मध्यप्रदेश के सभी रिपोर्टर और ब्यूरो इन्हें रिपोर्ट करेंगे। चैनल का शाहपुरा में स्टूडियो और आफिस बन रहा है।



न्यूज़ 24 फिलहाल रायपुर से गुजिश्ता 1 बरस से ऑपरेट हो रहा है। जल्द ही भोपाल में स्टाफ में इजाफा किया जाएगा। अभी एक रिपोर्टर जीएस ठाकुर और वीडियो जर्नलिस्ट सतीश गुप्ता यहां काम कर रहे हैं। उधर नोजवान सहाफी नीलम गुरवे ने न्यूज़ नेशन भोपाल को ज्वाइन किया है। इसके पेले नीलम आईबीसी 24 में काम कर रही थीं। इन्होंने ईटीवी भारत में भी काम किया है। नीलम गुरवे भेतरीन एंकर मानी जाती हैं। उधर प्रवेश शुक्ला ने आईबीसी 24 के रायपुर आफिस को ज्वाइन किया है। प्रवीण दुबे के अब तक अनाम चैनल की लांचिंग में वक्त ज़रूर लग रहा है, बाकी वहां लपक तादात में अपोइंटमेंट की खबर है। मुमकिन है इसी महीने चैनल का ड्रायरन शुरू हो जाये। आप सभी हजऱात को अपने नए काम की दिली मुबारकबाद।

Share:

पहले साल ही हवा-हवाई साबित हो रही तबादला नीति

Tue Apr 18 , 2023
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता भोपाल। प्रदेश की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने शिक्षा विभाग की नई तबादला नीति जारी की थी। लेकिन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण तबादला नीति पहले ही साल हवा-हवाई साबित हो रही है। यानी अब तक शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved