• img-fluid

    कर्नाटक के मंत्री एन नागाराजू ने हलफनामे में बताई 1609 करोड़ की संपत्ति, जानिए इनके बारे में…

  • April 18, 2023

    बेंगलुरू (Bangalore) । कर्नाटक (Karnataka) में 10 मई को विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं, इसे लेकर नॉमिनेशन फाइल (nomination file) करने की प्रक्रिया जारी है. वहीं, देश के सबसे अमीर नेताओं में से एक माने जाने वाले कर्नाटक के मंत्री एन नागाराजू (MTB) ने भी नामांकन दाखिल करते हुए 1,609 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है. उन्होंने सोमवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके होसकोटे विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया.

    अपने चुनावी हलफनामे में नागाराजू ने किसान और व्यवसायी के रूप में अपने पेशे का उल्लेख किया है. उनकी पत्नी एम शांताकुमारी एक गृहिणी हैं. नागाराजू के पास 536 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. जबकि 1,073 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.


    नागाराजू वर्तमान में एमएलसी हैं, उन्होंने जून 2020 में विधान परिषद चुनाव लड़ते समय अपनी पत्नी के साथ लगभग 1,220 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. सोमवार को नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में उन्होंने 98.36 करोड़ रुपये की देनदारी घोषित की है.

    72 साल के नागाराजू ने कक्षा 9 तक पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी आय का स्रोत खेती, घरेलू संपत्ति, कारोबार को बताया है. नागाराजू ने 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर होसकोटे विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ दिया था. नागाराजू उन 17 विधायकों में शामिल थे, जिनके इस्तीफे के बाद 2019 में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार गिर गई थी.

    इसके बाद हुए उपचुनाव में वह निर्दलीय उम्मीदवार शरथ बचेगौड़ा से होसकोटे से हार गए थे, शरथ ने बाद में कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आमने-सामने हैं.

    नागाराजू की संपत्ति का ब्योरा
    कैश- 64,89, 302 रुपये
    पत्नी के पास कैश- 34,29,445
    बैंक में डिपॉजिट- 20,12,31,011 (सेविंग अकाउंट)
    फिक्स डिपॉजिट – 33,08,01,765
    पत्नी के नाम बैंक में डिपॉजिट- 6,16,47,987 (सेविंग अकाउंट)
    फिक्स डिपॉजिट- 1,99,5000

    Share:

    Elon Musk लांच करने जा रहे नया AI प्लेटफॉर्म, जो माइक्रोसॉफ्ट और गूगल को देगा चुनौती

    Tue Apr 18 , 2023
    सैन फ्रांसिस्को (san francisco)। दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क (Elon Musk)कब अपना मूड बदलने कहा नहीं जा सकता। अगर वे किसी काम को करने की ठान लेते हैं तो उसे पूरा करने के छोड़ते हैं। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence-AI) के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और गूगल (Google) को चुनौती देने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved