गंजबासौदा। नगर में अवैध रूप से चल रहे नशे के कारोवार व बढ़ते अपराध के विरोध में नगर एकता समिति चरणबद्ध आंदोलन करेगी जिसकी विस्तृत योजना लाल परेड ग्राउंड के सामने सिद्धेश्वरी माता मंदिर में आयोजित बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गया जिसका प्रारम्भ मंगलवार को एक ज्ञापन के माध्यम से किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्व प्रथम पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन दिया जायेगा। जिसमें नगर में बढ़ते अवैध नशे के कारोवार व बढ़ते अपराध से नगर में हो रही घटनाओं का जिक्र रहेगा साथ ही पुलिस का कार्यपद्धति पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए समिति के सदस्यों ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन के अनेक क्रम रहेंगे जिसमें काली पट्टी बांध कर विरोध किया जाएगा, अगले चरण में नगर बन्द आह्वान किया जायेगा फिर भी अगर प्रशासन नहीं चेता ओर नशे के बढ़ते अवैध कारोवार को बन्द नहीं कराया तब अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से सौदान सिंह यादव, संतोष शर्मा, शैलेन्द्र सक्सेना, स्वदेश शर्मा, अनिल अहिरवार, गगन दुवे, देवेंद्र रघुवंशी देबू, अमित दुवे पट्टू, ताराचंद अहिरवार , प्रीति तिवारी, प्रमोद शर्मा भर्री, स्वदेश शर्मा, राहुल ठाकुर, अमित अग्रवाल, माधव शर्मा सहित अनेक गणमान्य जागरूक नागरिक एकत्रित थे।
विवाद में हुआ युवक घायल
गत दो दिवस पूर्व शहर के वार्ड 5 मुस्कान टाकीज के पीछे गौरव रघुवंशी उर्फ शेट्टी की चार असमाजिक तत्वों ने चाकू से करीब 13 बार हमला कर हत्या कर दी थी। इस बात से नगर में तनाव की स्थिति निर्मित थी और चर्चाओं का दौर जारी था। अभी यह घटना शांत ही नहीं हुई थी कि सूचना प्राप्त हुई कि रविवार को शाम के समय सपना पेट्रोल पंप बाली गली में ढाबे के पास एक विवाद हुआ। जिसमें अज्ञात आरोपियों ने राहुल मालवीय नामक युवक पर हमला कर दिया जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को राजीव गांधी अस्पताल उपचार के लिये लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved