इंदौर (Indore)। होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास तक प्रस्तावित सडक़ चौड़ीकरण कार्य में बाधक बनी मौजूदा पानी की लाइन की जगह नई लाइनें बिछाना पड़ेंगी। एक किलोमीटर लंबाई में अलग-अलग डाया की लाइनें बिछाने में लगभग एक करोड़ रुपए की राशि खर्च करना होगी। इसके लिए शासन से अतिरिक्त राशि भी स्वीकृत कराना होगी, क्योंकि सडक़ चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट में इसका उल्लेख ही नहीं था।
पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी और नगर निगम नर्मदा परियोजना विभाग के अफसरों के बीच इस संबंध में बैठक हो गई। पहले नर्मदा परियोजना विभाग ने पीडब्ल्यूडी को इनकेसिंग के जरिए पाइप लाइन कवर करने का विकल्प दिया था, लेकिन व्यावहारिक रूप से पीडब्ल्यूडी को यह काम ठीक नहीं लगा। इसीलिए वर्तमान लाइन की जगह नई लाइन बिछाने का ही फैसला लिया गया है। इनकेसिंग में मौजूदा पाइप को कवर कर काम किया जाता है। इधर, पीडब्ल्यूडी द्वारा नियुक्त ठेकेदार एजेंसी ने 200-250 मीटर लंबाई में सडक़ चौड़ीकरण के लिए एक तरफ खुदाई शुरू कर दी थी, लेकिन पानी की लाइन के कारण एकाएक काम बंद करना पड़ा। काम रुका होने से वाहन चालकों के साथ क्षेत्रीय दुकानदार भी परेशान हो रहे हैं। कई दुकानों के सामने का हिस्सा खुदा पड़ा है। लाइन जैसी बड़ी समस्या आने के बाद लग रहा है कि इससे काम और लंबा खिंचेगा।
चार लाइनें बिछी हैं
नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ही अपने खर्च पर पानी की लाइनें बिछाएगा और उसके बाद मौजूदा लाइनों का कनेक्शन काटकर उन्हें बंद कर दिया जाएगा। सडक़ के आसपास 200, 300, 400 और 600 डाया की चार लाइन बिछी हैं। इनमें सर्वसुविधा नगर टंकी को भरने वाली लाइन के अलावा सडक़ से जुड़ी कॉलोनियों में जलप्रदाय की लाइनें शामिल हैं। पीडब्ल्यूडी ने कार्य का इस्टीमेट मांगा है, जो दो-तीन दिन में उन्हें भेज दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved