जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि राजस्थान में (In Rajasthan) पुलिस के ध्येय वाक्य (Police Motto) ‘आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय‘ (‘Trust in Common Man-Fear in Criminals’) जनता में (In Public) साकार होता दिख रहा है (Seems to be Coming True) । अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल बुलंद है। इसी से ही राजस्थान देश में शांति व सुरक्षित प्रदेश माना जाता है। लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप पुलिस ने अपना दायित्व निष्पक्षता और संवेदनशीलता से बखूबी निभाया है। बेहतर जांच और सतर्कता से अपराधियों को सजा और पीड़ितों को न्याय मिला है।
गहलोत रविवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर परेड के निरीक्षण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही, कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस संवेदनषील, पारदर्षी और जवाबदेह प्रषासन प्रदान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आमजन के सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के मजबूत इरादों और नवाचारों से आमजन में विश्वास बढ़ा है। अपराध नियंत्रित होने के साथ जांच समय में भी कमी आई है। पुलिस के ध्येय वाक्य ‘आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय‘ जनता में साकार होता दिख रहा है।गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुलिस के सुदृढ़ीकरण, आधुनिकीकरण और दक्षता बढ़ाने की दिशा में अहम फैसले लिए गए हैं।
गहलोत ने कहा कि पिछले एक माह में जिस तरह पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाए गए, उससे अपराधों में 10 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान पुलिस समर्पित भाव से देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल के रूप में पहचान कायम रखेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण समय में पुलिस का मानवीय रूप देखने को मिला। उन्होंने घर-घर खाना पहुंचाने के साथ सुरक्षित माहौल कायम रखकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चुनौतियों से हमारा सामना होगा। गहलोत ने कहा कि संवेदनशील राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के विकास में इतिहास रचा है। अब 24 अप्रेल से प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे। इनमें लोगों को जनाधार कार्ड के जरिए योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहादत को नमन किया। उन्होंने परेड ग्राउंड में परेड निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। समारोह में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिसकर्मी आमजन की रक्षा और सेवा के लिए हमेशा कटिबद्ध है। सजग प्रहरी की भूमिका में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। अंत में आरपीए के निदेशक राजीव शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार सहित एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी रैंक के अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved