कोलार: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव से पहले कोलार पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कोलार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि राज्य में बीजेपी सरकार सभी कामों के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लेती है. वहीं उन्होंने लोकसभा में अपने बात न रख पाने और सांसदी खत्म होने पर केंद्र सरकार को घेरा है.
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, पीएम मोदी को राज्य में कमीशनखोरी के लिए एक खत लिखा गया था. लेकिन उन्होंने इसका अभी तक जवाब नहीं दिया है जिसका मतलब है कि वह इस बात को मानते हैं कि 40 प्रतिशत कमीशन ली जा रही है. राहुल ने आरोप लगाया कि, राज्य में बीजेपी की सरकार जो भी करती है सभी कामों के लिए वह 40 प्रतिशत की कमीशन लेती है.
राहुल गांधी ने सांसदी खत्म होने की बात भी मंच से शेयर की और कहा कि उन्हें लोकसभा में बोलने का मौका नहीं दिया गया. राहुल ने कहा कि वह उनके ऊपर लगे आरोपों पर लोकसभा में बोलना चाहते थे लेकिन उन्हें इसका मौका ही नहीं दिया गया. उन्होंने जब स्पीकर से खत लिखकर बोलने की परमीशन मांगी तो वह हंसे और कहा कि वह कुछ नहीं कर सकते हैं.
इस पर राहुल ने उनसे कहा कि वह स्पीकर हैं और पार्लियामेंट में जो चाहे कर सकते हैं, तो वह अपना काम क्यों नहीं कर रहे? राहुल ने कहा कि वह अडानी के मुद्दे को पार्लियामेंट में लाने से डर रहे थे. इसी के बाद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
संसदीय कार्यवाही न चलने देने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा जब उन्होंने अडानी का मुद्दा संसद में उठाया था, और पूछा था कि आखिर 20 हजार करोड़ का मालिक कौन है? उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ था कि बीजेपी ने संसदीय कार्यवाही नहीं होने दी, अमुमन विपक्ष संसद की कार्यवाही में खलल डालता है.
राहुल गांधी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को ललकारा है. उन्होंने इस दौरान चुनौती भरे अंदाज में कहा कि अगर वह अडानी को हजारों करोड़ों रुपये दे सकते हैं, तो कांग्रेस देश के गरीबों, महिलाओं और युवाओं को पैसे दे सकती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अडानी की दिल से मदद की है, कांग्रेस राज्य की जनता की दिल से मदद करेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved