इन्दौर (Indore)। सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि मौत की बात जेल वालों ने 24 घंटे तक छुपाई। 24 वर्षीय कमलेश पिता संतोष निवासी संगम नगर का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। परिजन ने बताया कि करीब 8 दिन पहले एक वांरट के मामले में एरोड्रम पुलिस ने उसे पकड़ा और सेंट्रल जेल पहुंचाया था।
आरोप है कि कमलेश को जब गिरफ्तार किया तो उसकी तबीयत ठीक थी, लेकिन जेल में उसे प्रताडि़त किया गया, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका 27 नंबर वार्ड में करीब 4 दिन इलाज चला। कमलेश के भाई का आरोप है कि मौत के 24 घंटे तक जेलकर्मियों ने बात छुपाई। उसके बाद घटना की जानकारी दी। उधर सेंट्रल जेलवालों का कहना है कि वह नशे का आदी था। जेल में उसे नशा नहंी मिलने से उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved