इंदौर (Indore)। अचानक इंदौर यात्रा (Indore Travel) पर आए पश्चिम रेलवे के जीएम (महाप्रबंधक) अशोक कुमार मिश्र ने भरोसा दिया है कि वे इंदौर से एक और समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) देने का प्रयास करेंगे। जीएम से मिलने सांसद शंकर लालवानी शनिवार दोपहर रेलवे गेस्ट हाउस पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई कि रेलवे दूसरे राज्यों से तो खूब स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, लेकिन इंदौर को स्पेशल के नाम पर महू-पटना ट्रेन दी गई है। इसी बात पर जीएम ने जल्द एक और स्पेशल देने का आश्वासन दिया।
सांसद ने नई दिल्ली, मुंबई और हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह किया। उन्होंने जीएम से इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस को खाटू श्याम मंदिर के निकटस्थ स्टेशन ले जाने का भी अनुरोध किया, जिस पर जीएम ने परीक्षण की बात कही। इंदौर-दाहोद रेल लाइन के तहत टीही-पीथमपुर के बीच बनने वाली सुरंग को लेकर जीएम बोले कि फिलहाल सुरंग में से पानी निकालने का काम हो रहा है। अप्रैल अंत तक वहां निर्माण गतिविधियां दिखाई देने लगेंगी। महू-सनावद गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के तहत नए ग्रेडिएंट के हिसाब से डायवर्टेड पातालपानी-बलवाड़ा सेक्शन का सर्वे पूरा किया जा चुका है। जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जीएम ने बताया कि देवास-इंदौर के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का बचा काम (बरलई से लक्ष्मीबाई नगर) इस साल पूरा कर लिया जाएगा।
इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन लाइन का होगा दोहरीकरण
मिश्र ने बताया कि इंदौर से फतेहाबाद होते हुए उज्जैन के बीच बड़ी लाइन के दोहरीकरण का प्रस्ताव बोर्ड भेजा जा चुका है। स्वीकृत होने पर काम किया जाएगा। मांगलिया, गौतमपुरा और चंद्रावतीगंज में रेल ओवरब्रिज बनाने के लिए तेजी से किया जाएगा। जीएम ने सांसद को बताया कि चंद्रावतीगंज स्टेशन पर लिफ्ट लगाने और बाहरी सडक़ बनाने का काम जल्द शुरू होगा।
रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट का इस्टिमेट जल्द मिलेगा, एप्रूवल के लिए बोर्ड को भेजेंगे
जीएम ने बताया कि एक-दो दिन में इंदौर रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट का इस्टिमेट डीआरएम को मिल जाएगा। फिर मुख्यालय के जरिए इसे मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा, क्योंकि यह 900 करोड़ रुपए का है। 500 करोड़ रुपए तक के इस्टिमेट जीएम स्तर से मंजूर हो सकते हैं। वहां से मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया होगी। माना जा रहा है कि अब यह काम मई में ही हो सकेगा। जीएम ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का बाणगंगा तरफ विकास करने के लिए जल्द सर्वे कराने की बात भी कही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved