img-fluid

मुख्यमंत्री ने सीधी में दी विकास कार्यों की सौगात और कहा… मैं जमाने को बदलने आया हूं

April 17, 2023

  • गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीधी जिले के गोतरा में 125 लोगों भू अधिकार पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के हाथ बने भोजन को भी ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद जमीन को देखने आया हूं ताकि मुझे पता चल सके कि हमारे आदिवासी लोगों को कहां पर किस तरह की जमीन दी गई है। इस मौके पर लाडली बहना को लेकर स्थानीय कलाकारों ने करमा गीत गाया। मंच में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, शरदेंदु तिवारी विधायक चुरहट, कुंवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी,देवकरण में भाजपा जिला अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महखोर हिनौता में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।
सीधी-सिंगरौली जिले में प्रस्तावित गोंड सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत गोपद नदी पर दो बैराज सोनगढ़ बैराज एवं गोतरा बैराज, दो पंप हाउस का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिससे सीधी एवं सिंगरौली जिले के कुल 130 ग्रामों की कुल 33000 हे. कृषि क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। परियोजना की कुल अनुबंधित लागत 745 करोड़ रुपये है। योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य 2025 है। गोतरा बैराज का निर्माण सीधी जिले में गोपद नदी पर ग्राम हरदी के निकट किया जाना है जिसकी लागत रुपये 387 करोड़ रुपये है। बैराज की लंबाई 3180 मीटर, ऊंचाई 16 मीटर, उक्त बैराज से 107 ग्रामों (सीधी के 75 गांव एवं सिंगरौली के 32 गांव) की कुल 19615 हेक्टेयर कृषि भूमि में लगभग 55 हजार किसानों को आधुनिक सिंचाई पद्धति (फब्बारा सिंचाई) उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कृषक अपनी भूमि पर दोहरी फसल लेकर उत्पादन में वृद्धि कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे और जिले का सिंचाई प्रतिशत भी बढ़ेगा। इस परियोजना से 19 मेगावाट विद्युत उत्पादन एवं नल जल योजना के तहत 11.40 मिलियन घन मीटर पीने का पानी भी आस-पास के ग्रामों को उपलब्ध होगा। इन ग्रामों में मुख्य रूप से गोतरा, हडवार, हिनौता, जोवा, जुनार, मड़वास, महखोर, मझगंवा, कमछड़ पैपखरा, कोलगढ़ शामिल है। इसके साथ 58.42 करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।


बहनों के हाथ का भोजन कर आत्मा प्रसन्न हो जाती है
मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के साथ बैठ कर सहभोज किया। उन्होंने परपंरागत ढंग से बने स्थानीय व्यंजनों का बड़े चाव से स्वाद लिया। बहनों के हाथों से बने स्थानीय व्यंजन कोदो और मेझरी की खीर, रिकमच की सब्जी, कटहल की सब्जी, मऊहरी पूड़ी, महुआ के लड्डू, महुआ तिली मिक्स लाटा, मूनगा के पत्ते की पूड़ी, पराठे और मक्के की रोटी का स्वाद लिया। उन्होंने कहा कि बहनों के हाथ का भोजन कर आत्मा प्रसन्न हो जाती है। उल्लेखनीय है कि भगवान बिरसा मुंडा नगर उत्तर टोला गोतरा में 142 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पट्टा 10 मी & 6 मी साइज के चिह्नांकित कर लाटरी के माध्यम से वितरित किए गए हैं। इन प्लॉट के लिए 6 मीटर चौड़ाई की मुख्य रोड एवं 4 मीटर चौड़ाई की सहायक रोड बनायी गई हैं। भगवान बिरसा मुंडा नगर में पेयजल के लिये 2 बोर और पार्क निर्मित किया गया है। साथ ही सामुदायिक भवन, आँगनवाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, नाली, तालाब, प्राथमिक शाला इत्यादि का भी प्रावधान किया गया है। आवासीय भू-अधिकार योजना में आवास पट्टा वितरण कर बस्ती को कॉलोनी के रूप में विकसित किया गया है, जो सीधी जिले का नवाचार है। जनजातीय कार्य एवं जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, सांसद रीती पाठक, विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह, सरपंच गोतरा फूलबाई पनिका सहित जन-प्रतिनिधि, हितग्राही और नागरिक उपस्थित थे।

Share:

जबलपुर-गोंदिया के बीच शुरु हुई नई पैसेंजर ट्रेन

Mon Apr 17 , 2023
सांसद राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना जबलपुर। आज सोमवार को जबलपुर से गोंदिया के लिए एक नई पैसेंजर यात्री गाड़ी का शुभारंभ हुआ। सांसद राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बल्मीकि, विधायक अशोक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved